पुलिस ने 72 घण्टे के अंदर किया चोरी का पर्दाफास, करीब 10 लाख रू. ज्वैलरी बरामद

0
205
way news
way news

फरियादी अमित शर्मा पिता अनूप शर्मा निवासी चिनायर सफायर शाहपुरा भोपाल ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि मेरे यहां पिछले करीब तीन माह से कविता नाम की नौकरानी काम करती है जब मैं व मेरी पत्नि नौकरी पर जाते थे तो कविता घर पर बच्चों की देखरेख करती थी । करीब 15 दिन से मेरी मां ग्वालियर से आयी हुईं है जिन्होने मुझे फोन करके बताया कि मेरी ज्वेलरी नहीं मिल रही है । तब मैनें घर आकर देखा तथा हम लोगों को शक हुआ तो घर का सामान चैक किया तो घर से सोने व हीरे की ज्वैलरी कुछ नगदी कीमती करीब 10 लाख रू. का सामान चोरी हो गया था तथा कविता भी घर से गायब थी । उक्त सूचना पर अपराध क्र 10/21 धारा 381 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया ।प्रकरण में गंभीरता दिखाते हुये तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार शाहपुरा पुलिस टीम द्वारा तत्काल संदेही कविता हिरवे की तलाश प्रारंभ की गई जिनके सतत प्रयासों पर दिनांक 11.01.21 को विश्वत सूत्रों से सूचना प्राप्त होने पर संदेही कविता हिरवे को अपने साथी प्रवीण चौहान के साथ गिरफ्तार किया गया जिनसे पूंछताछ करने पर कविता हिरवे ने बताया कि मैनें अपने पुरूष मित्र प्रवीण के साथ मिलकर योजना बनायी थी कि मैं जिस बंगले में काम करती हूं वह मालिक मुझ पर बहुत भरोसा करते हैं तो मैं धीरे धीरे घर से सामान चोरी करूंगी तथा बाद में दोनों कही बाहर जाकर रहने लगेगें इसी के चलते कविता हिरवे ने करीब दो माह में घर से ज्वेलरी चोरी किया और उसे उसका पुरूष मित्र प्रवीण चौहान तथा आशा बाई की मदद से बैंक में व अन्य स्थानों पर रखता था ।

Publishers Advertisement