शिवसेना नेता संजय राउत के दिए बयान की आग अब दिल्ली से मुंबई पहुंची

0
531
waynews
waynews

कल शिवसेना सांसद  संजय रावत ने एक मीडिया हाउस के कार्यक्रम में दिए गए एक बयान में कहा था कि इंदिरा गांधी मुंबई के डॉन करीम लाला से मिलने जाती थी बस फिर क्या था इस बयान के मीडिया में आते ही कांग्रेस तिलमिला गई और कांग्रेश के द्वारा शिवसेना पर हमले किए जाने लगे इसके बाद इसके बाद में बीजेपी का आग में घी डालना शुरू हुआ फिर इसके बाद दबाव में आए संजय राऊत अपने बयान पर सफाई देने के बाद इस मामले से अपना पल्ला झाड़ते नजर आए अगर तब तक तीर कमान से निकल चुका था इसके बाद एक तस्वीर भी सामने आई उस तस्वीर में करीम लाला और इंदिरा गांधी साथ में नजर आ रही है इसके बाद बीजेपी ने हमला और तेज कर दिया फिर क्या था बात बीजेपी के हमले के बाद यह बात मुंबई में महाराष्ट्र कांग्रेस के गठबंधन से चल रही सरकार तक भी पहुंच गई फिर मुंबई में शिवसेना और कांग्रेस के नेताओं में भी तलवारें खिंच गई सबसे पहले संजय निरुपम ने शिवसेना और बीजेपी पर हमला किया फिर इसके बाद  शिवसेना की महाराष्ट्र में सरकार कांग्रेश के सहयोग से चल रही है इसी बात का फायदा उठाते हुए कांग्रेस के कुछ नेताओं ने भी अपनी सहयोगी पार्टी शिवसेना पर हमला करना शुरू कर दिया है और शिवसेना को धमकी देने लगे हम समर्थन वापस ले सकते हैं इसके जवाब में आकर फिर संजय रावत को अपने बयान पर सफाई भी देनी पड़ी मगर इसके बाद भी हम ले अभी जारी हैं और कांग्रेसी दबाव बना रही है कि शिवसेना आगे से ऐसा कोई काम ना करें जिससे कांग्रेस के किसी भी नेता या किसी भी तरह से कांग्रेस की छवि को कोई भी हानि पहुंचे कांग्रेस के दबाव बनाते ही शिवसेना का यू टर्न सामने आया और शिवसेना की ओर से सफाई दी गई

 

Publishers Advertisement