बैरसिया।। संक्रात से पहले बैरसिया में लगने वाले राग बैरसिया मेले का शुभारंभ कलेक्टर भौपाल अविनाश लवानिया,विधायक विष्णु खत्री और ज़िला पंचायत अध्यक्ष मनमोहन नागर ने किया तीन दिवशीय कार्यक्रम 12 जनवरी से शुरू होकर 14 जनवरी तक चलेगा मेले में स्व सहायता समूहो ने उत्पादों का प्रदर्शन किया।तीन दिवशीय मेले का आयोजन कन्या शाला स्कूल के प्रांगड़ में किया गया।वही सक्रांति के पावन पर्व पर बैरसिया विकासखंड ग्राम पंचायत कोल्हूखेड़ी सड़क की लक्ष्मी आजीविका मिशन स्वसहायता समूह की गायत्री मेहरा एवं प्रियंका मेहरा सहित 12 दीदियों द्वारा मकर सक्रांति की पूजन के साथ उपहार किट तैयार की जाकर होम डिलेवरी की जा रही है।
200 से 300 रुपये में मिलेगी संक्रांति की सम्पूर्ण सामग्री
सक्रांति की संपूर्ण सामग्री युक्त पूजन किट में तिल लड्डू(सफेद/काला तिल) खिचड़ी, श्रंगार सामग्री, अर्क देने के लिए तांबे का लोटा, मास्क, स्नान के लिए पिसी तिल, तिल का तेल, फोल्डिंग शीशा, सूर्य भगवान की प्रतिमा, पंच मेवा, नौ ग्रह, गुड़ की चिक्की, पूजा का पीला कपडा, पतंग, जनेऊ, मेहंदी, रोली, चंदन, गुलाल, कुमकुम, काजल, बिन्दी का पत्ता, अगरबत्ती, दीपक, रूई की बाती, हवन सामग्री, धूप बाती एवं कपूर शामिल है । इस किट का मूल्य भी बहुत कम रखा गया है । यह किट मात्र 200 रूपये से 300 रूपये में उपलब्ध है ।
सेल्फी विद डलिया का होगा आयोजन।
कार्यक्रम में पहुंचे कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि लोकल उत्पाद जो स्व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा बनाए जाते हैं उनको विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से एक पहचान दिलाई जाए इसी को लेकर हमने राग भोपाली मेले का आयोजन किया था वही इसी कड़ी में हमने राग बैरसिया मेले का आयोजन किया है इस कार्यक्रम में स्व सहायता समूह द्वारा जो उत्पाद बनाए गए हैं उनको एक मंच के माध्यम से पहचान दिलाने की कोशिश की है कलेक्टर ने आगे कहा कि इसके अलावा हम सेल्फी विद डलिया प्रतियोगिता भी कर रहे हैं मकर संक्रान्ती पर जो डलियांए स्व सहायता समूह द्वारा बनाए गई हैं जो इन डलियों को खरीदकर उसकी सेल्फी लेगा उसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा जो कि 500,300 और 200 रुपये रहेगा
चिन्हित और एक ही समूह को लोन मिलने पर बोले कलेक्टर
चिन्हित और एक ही स्व सहायता समूह को कई बार लोन मिलने पर कलेक्टर ने कहा कि स्व सहायता समूह को लोन मिलता है वह उनकी क्रेडिबिलिटी और उनके कार्य के आधार पर मिलता है, यह निश्चित बात है कि जो स्व सहायता समूह अच्छा काम करते हैं उनकी लगातार क्रेडिट लिमिट बढ़ती जाती है मगर इसका मतलब यह नहीं है कि जो नए सहायता समूह है उनकी मदद नहीं की जाती उनकी भी मदद की जाती है।
भोपाल हाट की तर्ज पर बैरसिया में बनेगा हाट बाजार:विधायक खत्री
कार्यक्रम में मौजूद बैरसिया विधायक विष्णु खत्री ने कहा कि हमारी कोशिश है कि स्व सहायता समूह की बहनों ने जो उत्पाद बनाए हैं उन्हें एक अच्छा प्लेटफार्म मिले जिससे कि वह जो उनके स्व सहायता समूह के उत्पाद है उसको बेच सके हमारी कोशिश रहेगी के आगामी जितने भी त्योहार हैं उत्सव है उन सब पर हम इस तरह के आयोजन कर सकें और इन बहनों को प्रोत्साहित करें और इनका उत्साहवर्धन करें साथ ही हम बैरसिया मैं भोपाल की तर्ज पर हाट बाजार भी बना रहे हैं जिनमें विभिन्न त्योहारों पर स्व सहायता समूह की बहने अपने उत्पादों को बेच सकें
कार्यक्रम के दौरान कोरोना संक्रमण काल और लॉक डाउन में विशिष्ट कार्य करने पर विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में बैरसिया नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राजमल गुप्ता, पूर्व जिला ग्रामीण अध्यक्ष गोपाल सिंह मीणा,वरिष्ठ भाजपा नेता गोपालदास आगर, जिला पंचायत सदस्य प्रियंका गोयल, पूर्व जनपद अध्यक्ष अब्दुल हकीम पप्पू,भाजपा जिला ग्रामीण महामंत्री राजमल कुशवाहा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष आशीष शारडा ब्रजेश भदौरिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।