बैरसिया के ग्राम बैरागढ़ मे आर्ष गुरुकुल का हुआ शुभारंभ 

0
897
way news
way news

बैरसिया ।।। बैरसिया में नवनिर्मित आर्ष गुरुकुल का  स्वामी प्रणबानंद सरस्वती द्वारा वैदिक विधि अनुसार उद्घाटन शुभारंभ किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैरसिया के विधायक विष्णु खत्री द्वारा गुरुकुल में निर्मित अतिथि भवन का लोकार्पण भी किया गया सर्वप्रथम स्वामी सर्वानंद सरस्वती के मार्गदर्शन से विशाल यज्ञशाला में गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने आहुति डालकर पुण्य अर्जित किया गुरुकुल के संचालन एवं प्रभारी आचार्य जीवन प्रकाश ने आगंतुक सभी जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि गुरुकुल मैं प्रवेश प्रारंभ हो गया है तथा गुरुकुल के द्वारा वैदिक उच्च आदर्श पूर्ण शिक्षा प्रदान की जाएगी दिल्ली से राणा जी के साथ जितेंद्र प्रसाद सिंह भी पधारे पूर्व पुलिस महानिदेशक  वेद प्रकाश शर्मा ने कहा कि भोपाल में यह गुरुकुल स्थापित होने पर यहां के स्थानीय बच्चों को आदर्श शिक्षा प्राप्त करने का शुभ अवसर मिलेगा बैरसिया के आसपास के सभी अभिभावकों को भी इस ग्रुप का बहुत फायदा होगा सभा को संबोधित करते हुए विधायक विष्णु खत्री ने गुरुकुल परंपरा का इतिहास बताते हुए कहा कि लार्ड मैकाले द्वारा हमारी प्राचीन वैदिक संस्कृति को नष्ट करने की जो षड्यंत्र किया गया था आज हमें अपनी वैभवशाली इतिहास की ओर हमारी संस्कृति की ओर  विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है आज  गुरुकुल हमारी प्राचीन वैदिक संस्कृति धर्म को संरक्षित करने में सहायक होगा आचार्य चंद्र देव शास्त्री ने भी सुंदर भजन सुनाकर सभी अतिथियों का मन प्रसन्न कर दिया बैरसिया के पूर्व विधायक भक्त पाल सिंह राठौड़ ने भी सभा को संबोधित किया गुरुकुल का उद्घाटन गुरुकुल में गो माता की पूजा करके पूज्य स्वामी आचार्य जीवन प्रकाश  आचार्य वेद प्रकाश आचार्य चंद्र देव  विधायक विष्णु खत्री  पूर्व विधायक भक्त पाल राठौर  श्री वेद प्रकाश शर्मा श्रीमती पुष्पांजलि शर्मा दलजीत सिंह राघव आदि अतिथियों के नेतृत्व में गौ माता को साथ लेकर प्रवेश किया गया यह दृश्य बहुत ही सुंदर दर्शनीय था मुख्य द्वार के दोनों तरफ लोग कतार मै  खड़े होकर गुरुकुल शुभारंभ प्रवेश की प्रक्रिया को प्रारंभ किया गया गुरुकुल में वैदिक रीति से मंत्रोच्चार के बीच प्रवेश करते हुए सभी आर्य जनों ने वैदिक ध्वज के समक्ष एकत्र होकर दलवीर सिंह राघव पूर्व प्रधान मध्य आर्य प्रतिनिधि सभा द्वारा ध्वजारोहण किया गया इसके पश्चात वैदिक राष्ट्रगान प्रार्थना की गई मुख्य अतिथि विष्णु खत्री  द्वारा विधायक निधि से निर्मित गुरुकुल के लिए नवनिर्मित अतिथि भवन का लोकार्पण भी किया गया अंत में सभी अतिथियों का आचार्य जीवन प्रकाश शास्त्री ने धन्यवाद ज्ञापित किया और शांति पाठ के साथ सभासद जीत हुई गुरुकुल में जो भी अभिभावक प्रवेश कराना चाहते हैं वह शीघ्र गुरुकुल में संपर्क करें इस वर्ष सीमित संख्या में ही प्रवेश किए जाएंगे जो पहले आएगा उसको प्रवेश मैं वरीयता दी जाएगी

Publishers Advertisement