भोपाल पुलिस एवं प्रशासन की भू माफियाओं और अपराधियों के विरुद्ध ताड़बतोड़ कार्रवाई

0
182
way news
way news

भोपाल।। पुलिस, प्रशासन और नगर निगम द्वारा कुख्यात बदमाश प्रदीप पांडेय के 3 मंजिला अवैध मकान को धराशायी करने की कार्रवाई जारी

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कौशल ने बताया कि कुख्यात बदमाश प्रदीप के विरुद्ध बलात्कार, हत्या का प्रयास, अड़ीबाजी, गांजा तस्करी, जुआ, सट्टा समेत 6 दर्जन (71) आपराधिक मामले शहर के विभिन्न थानों में पंजीबद्ध हे

वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में भू-माफियाओं, मिलावटखोरों, चिटफंड कारोबारियों एवं सूदखोरों इत्यादि के विरूद्ध विशेष अभियान के तहत भोपाल पुलिस, प्रशासन व नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से सख्त कार्यवाही योजना तैयार कर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

उक्त अभियान के तहत आज दिनांक 13 जनवरी 2021 को पुलिस, प्रशासन व नगर निगम टीम ने संयुक्त रूप से करवाई करते हुए कुख्यात बदमाश प्रदीप पाण्डेय द्वारा करीब 2 हजार स्केवयर फिट पर अवैध रूप से बनाये गए 3 मंजिला मकान को तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है। उक्त मकान की कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये होगी, जिसे पुलिस, प्रशासन व नगर निगम द्वारा मकान को जमीदोंज किया जा रहा है।

थाना छोलामन्दिर के अंतर्गत रहने वाले कुख्यात बदमाश प्रदीप पाण्डेय पिता चिंतामणि पांडेय उम्र 32 साल निवासी शिवशक्ति नगर ने अड़ीबाजी और कई गम्भीर अपराधों में संलिप्त रहकर अटूट सम्पत्ति बनाई है।

उल्लेखनीय है कि बदमाश प्रदीप पाण्डेय के विरुद्ध बल्वा, छेड़छाड़, हत्या का प्रयास, जुआ, सट्टा, बलात्कार, शासकीय कार्य मे बाधा, अवैध हथियार, गांजा तस्कर समेत करीब 6 दर्जन (72) मामलें शहर के विभिन्न थानों में पंजीबद्ध है।

उक्त कार्यवाही के दौरान एडिशनल एसपी दिनेश कौशल, एस डी एम मनीज वर्मा, तहसीलदार मनोज श्रीवास्तव, सी एस पी अनिल त्रिपाठी, थाना प्रभारी अनिल मौर्य, आर आई राधेश्याम बघेल, अतिक्रमण अधिकारी कमर साकिब ,अतिक्रमण प्रभारी नासिर खान सहित बड़ी संख्या में पुलिस व निगम कर्मी उपस्थित है।

Publishers Advertisement