सीएमओ निरुपमा शाह ने सफाई संरक्षको को मकर संक्रांति पूजन सामग्री की डलिया की भेंट

0
216
way news
way news

बैरसिया।। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गुरुवार को नगर पालिका बैरसिया के अंबेडकर पार्क में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री निरुपमा शाह ने सफाई संरक्षको को मकर संक्रांति के पावन त्योहार पर मकर संक्रांति पूजन सामग्री की डलिया भेंट स्वरूप प्रदान की गई है डलिया में मकर संक्रांति की पूजा की जाने वाली समस्त सामग्री से भरी हुई है वही सफाई कर्मचारियों ने भी मुख्य नगर पालिका अधिकारी निरुपमा शाह को धन्यवाद ज्ञापित किया है कार्यक्रम के अवसर पर संजीव कुमार गुप्ता ,संतोष श्रीवास ,कमलेश प्रजापति,सचिन साहू,अशोक,कार्तिक,रामु, लक्ष्मण,दिनेश ठाकुर,धुरिया प्रजापति,विमल करोसिया सभी सफाई कर्मचारी सहित नगर पालिका का स्टाफ़ उपस्थित रहा

Publishers Advertisement