
बैरसिया।। शनिवार से देशभर में सबसे बड़ा वेक्सिनेशन अभियान शुरू होने जा रहा है सभी जगह कोरोना की वैक्सीन पहुंच गई है राजधानी भोपाल के बैरसिया सिविल अस्पताल में भी शुक्रवार देर शाम को वैक्सीन पहुंच गई है शनिवार को बैरसिया में सबसे पहला वैक्सीन सफाई कर्मचारी गोपाल शरण को लगाया जाएगा जो कि एएनएम उषा शर्मा द्वारा लगाया जाएगा।शुक्रवार देर शाम को जिस समय कोरोना वैक्सीन बैरसिया सिविल अस्पताल पहुँची उस समय तहसीलदार बैरसिया राजेन्द्र पवार,बीएमओ डॉ किरण वाडीवा और कोल्ड चैन प्रभारी अशोक सिरोलिया मौजूद थे।पूरे विधि विधान और धार्मिक कर्मकांड के साथ कोरोना की वैक्सीन को कोल्ड चैन में रखवाया गया।
Publishers Advertisement
