बैरसिया।। महाअभियान में सोमवार को चयनित बैरसिया सिविल अस्पताल पर स्वास्थ्य और आंगनवाड़ी कर्मियो का सुबह 9 बजे से टीकाकरण किया गया पूर्वानुसार सिविल अस्पताल बैरसिया पर स्वास्थ कर्मियो को सोमवार से वैक्सीनेशन का कार्य पुनः चालू हुआ बता दे की वेक्सीनेशन का कार्य भोपाल के जेपी अस्पताल, हमीदिया , सुल्तानिया , चिरायु, बैरागढ़, गांधीनगर, बैरसिया, एम्स, जीएमसी, बीएमआरसी, के सहित सभी 12 केंद्रों पर वैक्सीनेशन का काम एक साथ किया जा रहा है।
इनको लगी वेक्सीन
डॉ पुष्पेंद्र चौकीकर (शिशु रोग विशेषज्ञ) आगनवाड़ी कार्यकर्ता ग्राम भमोरा से अर्चना विश्वकर्मा,आशा कार्यकर्ता अनिता साहू सहित 57 लोगो को लगाया गया कोरोना वेक्सीन।
Publishers Advertisement