बैरसिया।। सिविल अस्पताल बैरसिया में आए दिन अजीब गरीब कारनामे सामने आ रहे हैं सहयता राशि दिलवाने कीं मांग को लेकर कांग्रेस नेता अहिरवार ने बेरासिया एस डी एम को कलेक्टर के नाम सोपा ज्ञापन आपरेशन के नाम राशि वसूलने प्रसूति सहायता राशि के नाम राशि वसूलने का गोरख धंधा वर्षो से चल रहा है ताजा मामला शिकायत के बाद उजागर हुआ है कि प्रसूति सहायता राशि में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है कई सैकड़ो महिलाओं को एक एक साल बीत जाने के बाद भी सहायता राशि नहीं मिल पाई इस मामले को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश संयोजक शिवप्रसाद अहिरवार ने बेरसिया एस डी एम राजीवनन्दन श्रीवास्तव से सोजन्य भेंट कर पुर्व मुख्यमंत्री एवं राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह एवं पुर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग के नेतृत्व में जिला कलेक्टर महोदय के नाम एक ज्ञापन सौंपा कांग्रेस नेता शिवप्रसाद अहिरवार ने सिविल अस्पताल बैरसिया की मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ किरण वाडिवा के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यदि डॉ किरण वाडिवा चाहे तो भ्रष्टाचार पर लगाम लगा शक्ति है लेकिन उनकी मजबूरी यहाँ है कि बो खुद भ्रष्टाचार में लिप्त है यहाँ सब डॉ किरण वाडिवा की मिली भगत से स्वास्थ्य केन्द्र मे भ्रष्टाचार का खेल चल रहा कांग्रेस नेता शिवप्रसाद अहिरबार ने कहा है कि सी एम हेल्पलाइन पर प्रसूति सहायता राशि कीं शिकायत होने पर सिविल अस्पताल में हडकंप मच गया था जिसके चलते जिम्मेदार स्वास्थ्य विभाग बेरसिया के कर्मचारियो ने कार्रवाही से बचने के लिए प्रसूताओ को रोगी कल्याण समिति के चेक देकर मामला शांत किया गया कांग्रेस नेता शिवप्रसाद अहिरबार ने कहा है कि रोगी कल्याण समिति के द्वारा दिए गए चेक भी बाउंस हो गए अहिरबार ने कहा है कि यदि रोगी कल्याण समिति के खाते में राशि उपलब्ध नहीं थीं तो महिलाओं को प्रसूति सहायता राशि के चेक क्यूँ दिए गए प्रसूति सहायता राशि के पैसे हितग्राहियो के एकाउंट में किस कारण नहीं आए इस मामले की उचित जाँच होना चाहिए
कांग्रेस नेता शिवप्रसाद अहिरवार ने शासन से मांग की है कि भ्रष्टाचार मे लिप्त लोगों के खिलाफ शीघ्र अति शीघ्र कड़ी कार्रवाही हो जिससे भ्रष्टाचार पर लगाम लग सकें ओर एक सप्ताह के अंदर साठ से सात्तर महिलाओं के खाते में प्रसूति सहायता राशि डाली जाए इसी के साॅथ संन 2014 से संन 2021 तक रोगी कल्याण समिति के खाते में कितनी राशि शासन द्वारा कीं दी गई है और किस किस संस्था से कितना अनुदान मिला ओर रोगी कल्याण समिति के पैसे किस किस कार्य मे कितनी राशि खर्च की गई खर्च की गई राशि के प्रमाणित बिल वाउचर की उच्च स्तरिये जांच कराई जाए जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सके