
बैरसिया।। राजधानी भोपाल की बैरसिया में कांग्रेस की सभी इकाइयों द्वारा किसानों और आमजन के हित के लिए किसान कानून और बीजेपी की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ निकाली पद यात्रा।— किये जाने वाले सभी कार्यक्रमो का प्रचार प्रसार करने और बीजेपी की गलत नीतियों एवं बीजेपी सरकार द्वारा लाए गए किसान विरोधी कानूनों के विरोध में कांग्रेस कमेटी ने बैरसिया के ग्रामीण क्षेत्रो में पदयात्रा निकाली यह पदयात्रा सुबह 10 बजे कुल्होर से शुरू हुई और डुंगारिया,बर्राई,परसोरिया,हिंगोनि,बरखेड़ा याकूब होते हुए शाम को बवाछिया गाँव पहुँची जहाँ पद यात्रा का समापन किया गया पदयात्रा में मुख्य रूप से पूर्व सांसद सुरेंद्र सिंह ठाकुर,ग्रामीण अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव,पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष अवनीश भार्गव,महामंत्री रामभाई मेहर,प्रवक्ता जयश्री हरिकरण,उपाध्यक्ष मदन ठाकुर,कार्यकारी अध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा,महासचिव विनय मेहर,पिछड़ावर्ग अध्यक्ष पप्पू भैया कुशवाहा सहित समस्त कांग्रेसजन पद यात्रा में शामिल हुए।
