
बैरसिया।। शुक्रवार को नज़ीराबाद थाना क्षेत्र के बेरखेड़ी गाव में किसान प्रेम सिंह गुर्जर पर खेत मे काम करते समय अचानक बिजली गिरने से किसान की मौत हो गई घटना की सूचना मिलने ही प्रशासन तेज हवा पानी होने के बावजूद भी मृतक किसान के गाव पहुंचे और उसके परिजन से मुलाक़ात कर उनकी समस्याएं जानी और उनके घर की स्थिति पता कर कलेक्टर भौपाल अविनाश लवानिया के निर्देश पर मृतक के गाव पहुंची प्रशासन की टीम में मौजूद तहसीलदार राजेन्द्र पवार और नायब तहसीलदार आदित्य जंघेला ने मृतक के परिजन को दिलासा दिया और उनसे कहा कि इस दुख की घड़ी में प्रशासन आपके साथ है,आपकी हर सम्भव मदद की जाएगी इसके साथ ही एसडीएम बैरसिया राजीवनन्दन श्रीवास्तव द्वारा मृतक के परिजन के लिए चार लाख की राहत राशि का प्रकरण बना कर स्वकृति के लिए भेज दिया गया है जल्द ही उन्हें सहायता राशि उपलब्ध हो जाएगी।
