
शहर में 4 अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। बिना किसी सरकारी अनुमति के औग्राम सिकंदराबाद और झगेरिया में हुजूर तहसील में अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई की गई। इस अवधि के दौरान, लगभग 2.5 करोड़ रुपये की भूमि के निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया था। गौरतलब है कि हुजूर तहसील में पिछले एक महीने में तीन दर्जन से अधिक कॉलोनियां की गई हैं। इस अवधि के दौरान, 70 एकड़ से अधिक भूमि पर किए गए अवैध निर्माण को हटाने और भूमि को उसके मूल स्वरूप में लाने की कार्रवाई की गई है। हुजूर एसडीएम आकाश श्रीवास्तव ने बताया कि गांव सिकंदराबाद में सितंबर 151/154 पर 0.670 और खसरा के 0.580 हेक्टेयर क्षेत्र में आमना बीवी अवदुल वाहिद द्वारा अवैध रूप से कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा है। उनके पास न तो टीएंडसीपी थी और न ही आरईआरए की अनुमति। अतिक्रमित भूमि 50 लाख से अधिक है। खसरा गाँव 142,143,156 क्षेत्र 0.070, 0.200, 0.550 में गाँव सिकंदराबाद में 0.820 हेक्टेयर भूमि, सरोज रावत पत्नी कमलेश रावत द्वारा अवैध कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा था। सिकंदराबाद से लगे ग्राम झागरिया मे ́खसरा न ́बर 235, 238, 239, 240, 241के रकबा 1.850, 0.100, 1.600,1.260, 0.230 करीब 5.040 हेटेयर मे ́अवैध कॉलोनी का निर्माण किया जा रहाथा। यहां पर बाउंड्री और सड ̧क कानिर्माण कर लिया गया था। जिसे जेसीबीकी मदद से ध्वस्त कर दिया गया। अवैध निर्माण से मुक्त कराई गई जमीन की कीमत 1.5 करोड ̧ रुपए बताई जा रही है।
