मध्य प्रदेश में कोरोना के नए मामले पाँच हजार से कम

0
249
way news
way news

प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से कम हो रहा है। प्रदेश में कोरोना के नए प्रकरण पाँच हजार से कम हो गए हैं। प्रदेश के 40 जिलों में कोरोना पॉजिटिविटी दर 10 प्रतिशत से कम हो गई है, वहीं 9 जिलों में यह पाँच प्रतिशत से भी कम है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के जिन जिलों में पिछले कुछ दिनों से प्रकरण कम नहीं हो रहे हैं, वहाँ क्षेत्रवार रणनीति बनाकर तथा किल कोरोना अभियान एवं कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कर संक्रमण की चेन तोड़ी जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमें इस माह के अंत तक प्रदेश के सभी जिलो में कोरोना संक्रमण को समाप्त करने के हरसंभव प्रयास करने हैं, जिससे आगामी माह से जन-जीवन सामान्य करने की दिशा में प्रयास किए जा सकें। प्रभारी मंत्रियों के निर्देशन में सभी प्रभारी अधिकारी अपने जिले में एरिया स्पेसिफिक रणनीति बनाकर उसे सख्ती से लागू करें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। वी.सी. में मंत्री, प्रभारी अधिकारी तथा सभी संबंधित उपस्थित थे।

Publishers Advertisement