कोरोना कर्फ्यू के दौरान घर मे अवैध रुप से संचालित हुक्का संचालक के खिलाफ शाहपुरा पुलिस ने किया प्रकरण

0
236
way news
way news

बार से हुक्का सामग्री एवं 9 बोटल अंग्रेजी शराब कुल कीमत करीबन 60140/- रुपये का मशरूका किया बरामद

कोरोना कर्फ्यू के दौरान शहर में शराब तस्करी/विक्रय एवं सट्टा, जुआ, हुक्का बार आदि अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार शाहपुरा पुलिस के सतत प्रयासों के चलते दिनांक 24.05.21 को सूचना प्राप्त हुई कि फ्लैट न.03 प्लाट न.193 रोहित नगर फेस-2 जो विराट मेडीकल के सामने है वहां पर कुछ व्यक्ति 3-4 दिनों से बैठकर दारू की पार्टी एवं हुक्का पीने की कार्यवाही कर रहे है।

उक्त सूचना की तस्दीक की गई तो, उक्त प्लाट के फ्लैट न. एफ-2/193 में तीन व्यक्ति कोरोना कर्फ्यू आदेश का उल्लंघंन कर अवैध रुप से बारी- बारी से हुक्का पी रहे थे तथा एक व्यक्ति हुक्का पर तंबाकू डालकर पिला रहा था ,पुलिस को देखकर ये लोग भागने लगे जिनको घेराबंदी कर पकडा, हुक्का पीने वाले व्यक्तियों का नाम पता पूछा तो अपना नाम 1. प्रेमप्रकाश नायर 2. लवलेश कुमार सेन तथा हुक्का पिलाने वाले ने अपना नाम अभिषेक तिवारी बताया, जिनके कब्जे से अवैध हुक्का सामग्री व अवैध शराब जप्त की गई जिसके सबंध में अभिषेक तिवारी से हुक्का पिलवाने के संबध में लायसेंस मांगा जो कोई लायसेंस नही होना बताया। जिससे उक्त आरोपियों का कृत्य धारा 4,20,21(ए) सिगरेट और तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 ,188 भादवि व आरोपी प्रेम नायर के कब्जे से 09 बाटल अंग्रेजी शराब पाये जाने से 34 आबकारी एक्ट का अपराध पाये जाने से पृथक – पृथक पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गये है ।

Publishers Advertisement