आम की केरिटों के नीचे गांजा छुपा कर लाने बाले तीन गांजा तस्कर को पुलिस ने किया गिरफतार

0
299
way news
way news

क्राइम ब्रांच पुलिस भोपाल को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि 03 व्यक्ति एक बुलेरो पिक-अप वाहन में पीछे तरफ की बॉडी में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा दोराहा सीहोर से होते हुये मुबारकपुर नया बायपास रोड से ग्राम डोबरा तरफ पुलिया के पास किसी को सप्लाई करने आने वाले है।

मुखबिर की सूचना विश्वसनीय होने से सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देशों के आधार पर थाना क्राइम ब्रांच की एक विशेष टीम बनाई गई। सूचना की तस्दीक हेतु ग्राम डोबरा नई पुलिया के पास पहुंचकर देखा गया तो मुखबिर द्वारा बताये अनुसार एक पिक-अप बुलेरो वाहन क्रमांक एमपी04/जीबी/5408 संफेद रंग की खडी हुई । उक्त संदिग्ध वाहन को टीम के द्वारा घेराबंद्धी कर पकडा गया। जिसमें तीन संदेही बैठे मिले । जिनसे नाम पता पूछा तो अपना नाम 1. संदीप साहू 2. इनामउद्दीन 3 निशारउद्दीन होना बताया। संदिग्ध वाहन की तलाशी ली गई तो वाहन के पीछे की तरफ ढकी हुई दो बोरिया मिली जिनकी तलाशी लेने पर प्लास्टिक की दोनो बोरियों में मादक पदार्थ गांजा पाया गया ।

मौके पर वैधानिक कार्यवाही की जाकर तीनो आरोपियों के कब्जे से दोनो बोरियरों में कुल 01 कुन्टल 01 किलो 400 ग्राम मादक पदार्थ गांजा एवं एक बुलेरो पिक-अप वाहन कुल कीमती करीबन 20 लाख रूपये जप्त किया गया। वारदात का तरीकाः- पूछताछ में तीनो आरोपीगणों द्वारा मादक पदार्थ गांजा छत्तीसगढ के जगदलपुर इलाके से कम दामों में खरीदकर लाना बताया गया।

आरोपी निशारउद्दीन, इनामउद्दीन अपने साथी ड्रायवर संदीप साहू के साथ मिलकर वाहन में आम की केरिटों के नीचे गांजा छुपाकर बेचने के लिये लाये थे। जिसे आरोपीगणों द्वारा इनामउद्दीन के गांव के पास खेत में पुलिस के नीचे छुपाकर रखा था। जिसे तीनो आरोपीगण आज बेचने के लिये नया बायपास रोड ग्राम डोबरा गांव पुलिस के पास ऊंचे दामों में बेचने के लिये आये थे। जिसे क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम द्वारा असफल कर आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई ।

Publishers Advertisement