नजीराबाद इलाके में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात कार में सवार चार छात्रों के साथ मारपीट करने और मोबाइल फोन तथा 12 हजार रुपये लूटकर फरार हुए चार बदमाशों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे उस वक्त पकड़ा गया, जब वह वारदात में इस्तेमाल हुई कार को टोचन करके सुधरवाने के लिए लेकर जा रहा था। उसके पास से लूटा गया एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। इस मामले में फरार तीन लोगों की तलाश की जा रही है।
थाना प्रभारी बीपी सिंह के मुताबिक बेगमगंज जिला रायसेन निवासी रितिक कुशवाह (19) भोपाल में रहकर पढ़ाई करता है। गुरुवार को वह अपने तीन दोस्तों के साथ घूमने के लिए कार से नजीराबाद पहुंचा था।देर रात को परसोरा गांव के पास रास्ता भटकने पर वे लोग एक कच्चे रास्ते पर चले गए। इस दौरान उन्हें ओवरटेक कर एक कार से आए चार लोगों ने रोक लिया। बदमाशों ने मारपीट करते हुए चारों छात्रों के मोबाइल फोन और 12 हजार रुपये लूट लिए थे। शुक्रवार को रितिक की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट का केस दर्ज किया था। रितिक ने बदमाशों की कार का नंबर भी पुलिस को बताया था। इस मामले में पुलिस ने जगदीश गुर्जर नामक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से लूटा गया एक मोबाइल फोन जब्त कर लिया है।
टीआइ सिंह ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद भागे बदमाशों की कार बैरसिया इलाके में खराब हो गई थी। जगदीश कार को टोचन करके ठीक करवाने के लिए लेकर जा रहा था, तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।