इमरान हुसैन ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट की कि उसने अपने दोस्त कासिफ को एक विडियो कैमरा भारत टाकीज ब्रिज के नीचे दिया था ।इमरान ने कासिफ से अपना विडियो कैमरा कई बार वापस मांगा लेकिन कासिफ ने उसका विडियो कैमरा वापस नही किया । फरियादी को यह पता चला कि कासिफ ने उसका विडियो कैमरा किसी मनोहर नामक व्यक्ति को दे दिया । इस संवंध मे थाना मंगलवारा द्वारा अपराध कामय कर विवेचना मे लिया गया।
इमरान का कैमरा आरोपी मनोहर से जप्त किया गया। आरोपी मनोहर ने बताया कि यह कैमरा उसको कासिफ ने बेचने के लिये दिया था।आऱोपी कासिफ जहांगीरावाद भोपाल को पुलिस पूछताछ की तो आऱोपी कासिफ द्वारा अलग-अलग व्यक्तियो से कैमरा लेना तथा उन्हे वापस न करना बताया । आरोपी से अलग-अलग व्यक्तियो से लिये गये कुल 13 कैमरे कीमती 7,45000/फोटोग्राफी/विडियो ग्राफी के कैमरो को आऱोपी कासिफ से बरामद कर गये,जप्त किये गये है।