नव-दम्पत्ति ने लगवाया कोरोना का टीका

0
373
way news
way news

नागरिकों द्वारा कोविड से बचाव के लिये उत्साह के साथ वैक्सीन लगवायी जा रही है। लोगों में टीकाकरण के लिये जन-जागरूकता बढ़ी है। युवा टीकाकरण के लिये स्वयं आगे आ रहे हैं। छतरपुर जिले के बगौता की निवासी श्रीमती ज्योति ने पाँच महीने पहले बच्ची को जन्म दिया था। उन्होंने बच्ची और स्वयं को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिये महिला स्वास्थ्य पर्यवेक्षक श्रीमती बीट्रेस लाल की प्रेरणा पर कोविड का टीका लगवाया।

  श्रीमती ज्योति का कहना है कि कोरोना के संक्रमण से स्वयं को और अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिये कोरोना की वैक्सीन लगवाना जरूरी है। समाज के प्रत्येक व्यक्ति को बिना किसी डर के स्वयं आगे आकर टीका लगवाना चाहिये।

Publishers Advertisement