बैरसिया एसडीएम के अथक प्रयासों से बैरसिया होगी 100 फीसद टीकाकरण वाली प्रदेश की पहली नगर पंचायत गांव से हुई शुरुआत, बैरसिया के 5 गांव ऐसे जहां हुआ 100 फीसद टीकाकरण ग्रामीण क्षेत्रों में जहां एक दिन में 200 लोग भी टीका नहीं लगवाते थे, वहां अचानक टीका लगवाने का ग्राफ बढ़ा है। इसके चलते कुछ गांव तो अब ऐसे हो गए हैं, जहां 100 फीसद लोगों को टीका का प्रथम डोज लग चुका है। इसमें बैरसिया के पांच गांव शामिल हैं। बैरसिया में बरखेड़ा बरामद, डुंगरिया, कठोतिया, बबचिया ऐसे गांव हैं, जहां 100 फीसद टीकाकरण हो चुका है। बेरसिया एसडीएम राजीव नंदन श्रीवास्तव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बैरसिया में विगत तीन दिन के अंदर महाअभियान में 32 हजार लोगों को टीका लगाया गया है इसके चलते अब बैरसिया नगर पंचायत प्रदेश की ऐसी पंचायत हो सकती है, जहां 100 फीसद लोगों को टीका का प्रथम डोज लग जाएगा। इसके लिए बैरसिया तहसील कार्यालय से लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तक ताबड़तोड़ तैयारियां की जा रही हैं। हर दिन टीकाकरण कर इसकी ऑनलाइन एंट्री कराई जा रही है। गांव के लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ उन्हें पीले चावल देकर टीकाकरण शिविरों में आमंत्रित किया जा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत सचिव और पटवारी घर-घर दस्तक दे रहे हैं। यही कारण है कि अब सिर्फ आठ हजार 814 लोग ही ऐसे बचे हैं, जिन्हें टीका लगाया जाना है। आगामी 30 जून से पहले यह लक्ष्य रखा गया है कि बैरसिया नगर पंचायत में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं रहना चाहिए, जिसे टीका नहीं लगा हो। इधर, गर्भवती महिलाएं और जो हाल ही में कोरोना संक्रमित हुए थे, उन्हें टीका नहीं लगाया जा सकता है। इस स्थिति में इन सभी से शपथ पत्र लिया जा रहा है कि आगामी दिनों में वे अपना टीकाकरण कराएंगे।
100 फीसद टीकाकरण वाली प्रदेश की पहली नगर पंचायत बैरसिया
Publishers Advertisement