खेत में अय्यासी करना पड़ा भारी जान मुसकिल में आई

0
1003
way news
way news

पनागर थानान्तर्गत ग्राम कसही के खेत में रंगरेलियां मना रहे प्रेमी प्रेमिका पर जहरीले कीड़े के काटने से जान पर बन आई। दोनों खेत में संबंध बनाए थे तभी उनके प्राईवेट पार्ट में कीड़े ने काट लिया, जिससे दोनों की हालत गंभीर हो गई। युवती को निजी अस्पताल में तथा युवक को विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जाता है कि ग्राम कसही निवासी 25 वर्षीय ब्रजेश भूमिया के पड़ोस गांव की एक युवती से प्रेम संबंध हैं। ब्रजेश को उसकी प्रेमिका ने बताया कि उसकी शादी तय हो गई और अब वह दुबारा नहीं मिल सकेगी। दोनों के बीच भाग कर गांव से बाहर जाने की बात हुई, लेकिन परिवार की बदनामी के डर से यह कदम उठाने का निर्णय नहीं लिया। रात को मुलाकात तय होने पर सोमवार की रात दोनों खेत में मिले और प्यार में इतने मदहोश हो गए कि फिर कुछ याद ही नहीं रहा। जब दोनों के प्राईवेट पार्ट में जहरीले कीड़े ने काट लिया तब उन्हें होश आया। युवक व युवती की हालत गंभीर हो गई।

Publishers Advertisement