मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आए दिन नई मुसीबतों में गिरती रहती है सरकार के लिए मुसीबत ना तो विपक्ष की पार्टी है और ना ही कोई बाहरी बल्कि मुख्यमंत्री कमलनाथ की मुसीबत तो खुद कमलनाथ सरकार के मंत्री ही आए दिन खड़ी करते रहते हैं अभी कुछ दिन पहले जीतू पटवारी ने पिछले कुछ दिनों पहले एक कार्यक्रम में कांग्रेस के ही कार्यकर्ता को धक्का मारा था और उससे अभद्र व्यवहार भी किया था
उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी का वीडियो यहां देखें
इस बार क्या को गुजरे हुए कुछ ही दिन हुए की कमलनाथ सरकार में कद्दावर नेता और मंत्री पीसी शर्मा ने भी आपक होते हुए कांग्रेश के ही एक पदाधिकारी कार्यकर्ता को बेइज्जत कर धक्का मार कर बाहर का रास्ता दिखा दिया
#WATCH Madhya Pradesh: Kisan Congress state general secretary Shailendra Verma forcibly removed from Harda Collectorate premises, allegedly after he spoke loudly to state minister PC Sharma. (20.01.20) pic.twitter.com/fMuw4aCBT9
— ANI (@ANI) January 20, 2020
और उसके साथ अभद्रता भी की गई यह वही कार्य करता है जिनकी मेहनत से आज कमलनाथ की सरकार मध्यप्रदेश में शासन कर रही है और यही मंत्री इन कार्यकर्ताओं की मेहनत से आज मंत्री पद का सुख भोग रहे हैं जिस प्रकार जीतू पटवारी ने कार्यकर्ता से अभद्रता की थी उसका भी कार्यकर्ताओं ने काफी विरोध किया था मगर इसके बाद मैं मामला शांत हुए हाल ही में कुछ दिन ही निकले थे कि एक और मंत्री ने किसान कांग्रेस के महासचिव शैलेंद्र वर्मा को अपमानित कर धक्का देकर बाहर कर दिया और कड़े शब्दों में डांट लगाते हुए बोला भगाओ यहां से किसान कांग्रेस के महासचिव शैलेंद्र वर्मा ने कुछ फोटो दिखाते हुए पीसी शर्मा से शिकायत की थी कि हम लोग निवेदन कर रहे हैं और कई बार कर चुके हैं कि आप लोग हमारी पिटाई कर रहे हैं आप लोग हमें गुंडों से पिटवा रहे हैं बस इतना ही किसान कांग्रेस थे महासचिव शैलेंद्र वर्मा ने कहा इसी पर जनसंपर्क मंत्री आपा खो बैठे और सुरक्षाकर्मियों से बोले भगाओ यहां से फिर इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने धक्के मारते हुए किसान कांग्रेस के महासचिव शैलेंद्र वर्मा को बाहर कर दिया मगर शैलेंद्र वर्मा ने भी मंत्री जी से कहा ऐसे नहीं चलेगा सर हमारी शिकायत आपको सुनना ही होगी अगर हम सही कह रहे हैं तो उसको आपको मानना होगा हमारे साथ अन्याय हो रहा है और हमारी सरकार में सरकार बनाने में हमारी भी मेहनत है फिर क्या था सुरक्षाकर्मी शैलेंद्र मां को खींचते हुए बाहर ले गए वर्मा ने चिल्लाकर बोले मार क्यों रहे हो खींच क्यों रहे हो मैं जान दे दूंगा जब हम बीजेपी से लड़ सकते हैं तो किसानों के लिए आप से भी लड़ना हमारा धर्म है फिर इसके बाद शैलेंद्र वर्मा ने बाहर आकर मीडिया को बताया कि मैं कांग्रेसका महासचिव हूं और मेरे साथ इस तरह का बर्ताव हो रहा है एक आम कार्यकर्ता का क्या हश्र होगा हमारी ही सरकार में हमारी दुर्गति कहां तक होगी हम भी सरकार का हिस्सा है हम आपसे उम्मीद करते हैं कि आप हमारे मुद्दे को सुनेंगे