
!सौम्य शास्त्री ! दहेज की मांग को लेकर रीवा जिले के मऊगंज मे पिता और बेटे ने शादी से किया इंकार,जिस पर होने वाली बहू ने दोनो पर दहेज अधिनियम के तहत दर्ज कराया केस
दहेज के लालच मे किस तरह किसी की बहन और बेटी के सम्मान के साथ खिलवाड़ करते हैं इस तरहा के लोग, इसका हल ही मे एक उदाहरण रीवा जिले के मऊगंज में देखने को मिला। जहां सीआईडी ऑफिस भोपाल में पदस्थ है ससुर एवं पति इंजीनियर होने के बाद भी दहेज की मांग करते है और मना करने पर सगाई तोड़ देते है, क्योंकि लड़की के पिता ने 15 लाख रुपए दहेज देने में असमर्थ रहे ।
सामाजिक बदनामी झेल रही बेटी ने आखिर महिला थाने पहुंचकर होने वाले ससुर और पति के खिलाफ दहेज अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया है। रीवा जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने पुलिस को रिपोर्ट मे बताया कि शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेलौही निवासी पंकज सिंह गहरवार के साथ उसकी शादी तय हुई थी।
उस समय लड़के वालो की ओर से दहेज के लिए 7 लाख रुपए की मांग की गई थी। जिस पर लड़की के पिता ने मंजूरी दी और गत वर्ष ओली और बरीक्षा के कार्यक्रम भी आयोजित हो चुका था, लेकिन अचानक लड़के पंकज के पिता भास्कर सिंह गहरवार ने दहेज की रकम दोगुनी कर दी। उन्होंने दहेज में 15 लाख रुपए नगद और एक चार पहिया वाहन मांगा, जिसपर लड़की के पिता ने असमर्थता जाहिर की तो वर पक्ष ने 7 दिसंबर 2022 को तिलक ही नहीं चढ़वाया, यहां तक कि शादी करने से इंकार भी कर दिया। बेटी की शादी टूटते ही उसके माता-पिता बुरी तरह टूट गए।
केस दर्ज कर लिया है, कार्रवाई की जाएगी
युवती द्वारा शिकायत किए जाने पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
