‘‘सांची’’ ने पुनः शुरू किए आम्रखण्ड और लस्सी लाइट ‘‘डेरी उत्पाद’’

0
198
waynews
waynews

भोपाल सहकारी दुग्ध संघ ने उपभोक्ताओं की मांग पर की है ग्रीष्मकाल के उपयोग वाले 02 उत्पादों की रि-लाॅचिंग
भोपाल।
एमपी स्टेट को-आॅपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड (एमपीसीडीएफ) भोपाल से संबद्ध भोपाल सहकारी दुग्ध ने सांची आम्रखण्ड और सांची लस्सी लाइट की रि-लाॅचिंग की है। यह दुग्ध उत्पाद उपभोक्ताओं की मांग पर फिर से शुरू कर बाजार में उतारे गए है। यह दोनो उत्पाद सांची के सभी पार्लरों, एजेन्सियों सहित आउटलेट्स पर आसानी से उपलब्ध होने लगे है। उल्लेखनीय है कि सांची दूध और दुग्ध उत्पादों की गुणवत्ता और शुद्धता के प्रति उपभोक्ताओं में विश्वास बढ़ता ही जा रहा है।

सांची के रि-लाॅचिंग 02 उत्पादों की विशेषताएं
सांची लस्सी लाइट
केवड़ा फ्लेवर से भरपूर सांची लस्सी लाइट पाचन में मददगार है। गर्मी में ठण्डक का एहसास देने वाले इस उत्पाद में कम फैट होता है। इसका सेवन आग बरसती गर्मी और खाने के बाद किया जा सकता है। इसमे प्रति 100 ग्राम पर 79 कैलोरी और 1.5 प्रतिशत फैट होता है। यह उत्पाद स्वादिष्ट और ताजगी का एहसास देने वाली मीठी लस्सी लाइट का पेय उत्पाद है। यह पाउच पैक में उपलबध है। 100 ग्राम एमएल पाउच में इसका उपभोक्ता मूल्य 15 रूपए और शेल्फ लाइफ दो दिन की है।

सांची आम्रखण्ड
फलो के राजा आम के स्वाद वाला स्वादिष्ट दुग्ध पदार्थ है, इसका निर्माण गाढ़ा क्रीमी अलफांसो आम की प्यूरी से बनाया गया है। खट्ठे-मीठे स्वाद वाली यह मिठाई खासतौर पर बच्चों और महिलाओं को सर्वाधिक अच्छी लगती है। इसमें प्रति 100 पर 234 कैलोरी, 5.4 प्रतिशत प्रोटीन, 8.6 प्रतिशत फैट रहता है। 100 ग्राम वाले कप का उपभोक्त मूल्य 35 रूपए और शेल्फ लाइफ 10 दिनों की रखी गई है।

तरोताजगी का एहसास दिलाएंगे
भोपाल सहकारी दुग्ध संघ ने 02 उत्पाद सांची ब्राण्ड की लस्सी लाइट और आम्रखंड को उपभोक्ताओं की मांग पर फिर से शुरू किए हैं, यह दोनो उत्पाद ग्रीष्मकालीन है और सभी आयु वर्ग के लोगों को बेहद पसंद है।
-आरपीएस तिवारी, सीईओ
भोपाल सहकारी दुग्ध संघ, भोपाल

Publishers Advertisement