
गुजरात राज्य के सूरत शहर में एक अनोखा मामला सामने आया है जिसमें जहां एक और बच्चों की शादी की तैयारी चल रही थी उसी के तुरंत पहले दूल्हे के पिता ने शादी के तुरंत पहले दुल्हन की मां के साथ भागकर दोनों एक दूसरे के साथ रहने का फैसला कर लिया ऐसा इस कारण से हुआ के दूल्हे का पिता और दुल्हन की मां बहुत समय पहले से एक दूसरे को जानते थे और मन ही मन एक दूसरे को प्रेम भी करते थे मगर हालात और समय के चलते हैं दोनों एक दूसरे से जुदा हो गए मगर कॉलेज के जमाने में एक दूसरे की प्रेम कहानी मनी मन दफन होकर रह गई थी मगर किस्मत और भाग्य ने कुछ ऐसा साथ दिया कि उम्र के आखिरी पड़ाव में दोनों एक दूसरे को मिल ही गए हुआ कुछ यूं कि जमीन के बच्चों की शादी की बात आई एक दूसरे की मुलाकात हो गई और पुरानी प्रेम कहानी फिर से जवां हो गई मगर इसका खामियाजा परिवार के सभी लोगों को उठाना पड़ा यह दोनों तो एक दूसरे के साथ भाग गए अगर इनके बच्चों की शादी फरवरी में होने वाली थी वह अब रुक गई है यह दोनों बुजुर्ग अचानक घर से किसी को बगैर बताए गायब हो गए थे इन्होंने एक दूसरे के साथ रहने का फैसला भी कर लिया हो तथा दूल्हा और दुल्हन अपनी शादी की तैयारी कर रहे थे इसी बीच 1 साल पहले ही दोनों बच्चों की सगाई हो गई थी दोनों ही शादी से काफी खुश थे और सभी परिजन यह शादी के लिए सहमति भी थे मगर एंड टाइम पर शादी के एक माह पहले इन दोनों बुजुर्गों ने घर से भाग कर शादी को संकट में डाल दिया है अभी तो फिलहाल शादी रुकी हुई है मगर आ गए क्या होगा कुछ कहा नहीं जा सकता है इधर यह दोनों बुजुर्ग लोग आपस में साथ रहने के लिए अपनी जिद पर अड़े हुए हैं उधर परिवार वाले इनको समझाने की कोशिश कर रहे हैं
