मप्र के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग शनिवार- रविवार दरमियानी रात दो बजे टीकमगढ़ से भोपाल लौटते समय सड़क हादसे का शिकार हो गए। सागर के मालथौन क्षेत्र में हाईवे पर उनकी कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त होo। कार करीब 200 मीटर घिसटती चली गई। हादसे के वक्त कार में मंत्री सारंग के साथ परिजन भी मौजूद थे। गनीमत रही किसी को कोई चोट नहीं आई।- तड़के सुबह कार को क्रेन से उठवाया गया है। जानकारी अनुसार मंत्री विश्वास सारंग ने अपने प्रभार वाले जिले टीकमगढ़ के बड़ागांव में विकास यात्रा समापन के कार्यक्रम में शिरकत न की थी। उनके साथ परिजन भी थे। मंत्री सारंग शनिवार देर रात टीकमगढ़ से भोपाल के लिए निकले थे। उनकी कार सागर जिले में फोरलेन पर मालथौन के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। इस घटना में उन्हें मामूली चोट आई है।
डायल 100 को बचाने के चक्कर में ट्रक पलटा: मंत्री के वाहन की सुरक्षा के लिए डायल 100 वाहन पीछे लगा हुआ था। उसी दौरान झांसी की तरफ से एक ट्रक आया और डायल 100 को बचाने के चक्कर में सड़क से नीचे उतरकर पलट गया। हादसे में ट्रक ड्राइवर सुरेंद्र सिंह घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल सागर भेजा गया। वहीं ट्रक की टक्कर से डायल 100 भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
सागर. एनएच-44 पर शनिवार देर रात बांदरी के मेहर के पास मंत्री विश्वास सारंग का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। लौटते वक्त हाईवे पर कार का संतुलन बिगड़ा और डिवाइडर से जा टकराई। इससे कार का अगला एक्सल, पहिए का रिम और बम्पर क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस के अनुसार, मंत्री का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने पर पीछे चल रहे ड्राइवर ने भी वाहन रोक लिया। अचानक हुए इस घटनाक्रम के चलते पीछे आ रहे ट्रक को रोकने में उसका संतुलन बिगड़ा और ट्रक पलट गया। इसमें ट्रक चालक सुरेन्द्र सिंह घायल हो गया।
शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग तीन माह पहले भी गुजरात में सड़क हादसे का शिकार हो गए थे । चुनाव प्रचार कर लौट रहे मंत्री सारंग की कार को डंपर ने टक्कर मार दी थी । मंत्री सारंग कार की फ्रंट सीट पर बैठै थे। टक्कर से कार डेमेज हो गई थी।