पाकिस्तान में हिन्दू धर्मांतरण का सिलसिला जारी एक साल की बच्ची का भी कराया गया धर्म परिवर्तन
पाकिस्तान में धर्मांतरण के मामले लगातार सामने आ रहे है। एक ऐसा ही मामला सामने आया है पाकिस्तान के मीरपुरखास से जहां एक साथ 10 परिवारों के 50 हिन्दूओं को मुस्लमान बनाया गया है।इस धर्मांतरण में 1साल की छोटी बच्ची भी मिल है। इस मौके पर मोहम्मद शमरोज खान भी मौजूद रहे जो कि एक सांसद होने के साथ-साथ मजहबी मामलों के मंत्री मोहम्मद ताल्हा महमूद के बेटे भी है। जिन लोगों से उनका मजहब बदलवाया गया उन्हें करीब चार महीनों तक एक ही जगह रखा गया,इसे आम बोलचाल की भाषा में इस्लामी ट्रेनिंग सेंटर भी कह सकते हैं। इन सभी हिन्दुओं का धर्मांतरण कराने के लिए एक स्पेशल सेरेमनी भी ऑर्गेनाइज की गई। इसी बीच एक और चौकानें वाली बात सामने आई थी जिसमें करीब एक महीने पहले हिन्दू सांसद दानिश कुमार ने सदन में यह कह दिया था कि उनके सहयोगी सांसद उन्हें इस्लाम अपनाने के लिए लालच देते हैं या दबाब डालते हैं। इस बयान के बाद अब हिन्दूओं के सामूहिक धर्मांतरण का मामला सामने आया है। हिंदूओं के धर्म बदलने की इस घटना का खुलासा पाकिस्तान के ही अखबार ने स्पेशल रिपोर्ट में किया है, जिसके मुताबिक यह प्रोग्राम बैतुल इमान न्यू मुस्लिम कॉलोनी के एक मदरसे में किया गया।यह धर्मांतरण का कार्यक्रम एक संगठन द्वारा आयोजित किया गया, इस संगठन के केयरटेकर कारी तैमूर राजपूत ने कहा, कुल दस परिवारों को इस्लाम में शमिल किया गया है। यह लोग अपनी मर्जी से मुस्लिम बनने को राजी हुए है, हमने इन लोगों पर कोई दबाब नहीं डाला। जिन लोगों का भी धर्मांतरण किया गया उन्हें एक खास सेंटर में चार महीनों तक रखा गया था। यह सेंटर 2018 में उन लोगों के लिए बनाया गया था किसी दूसरे धर्म को छोडकर इस्लाम अपनाते हैं। आम बोलचाल की भाषा में इसे इस्लामी ट्रेंनिग सेंटर भी कहा जाता है। इस सेंटर में उन सभी को मजहबी ट्रेंनिग दी गई और उनकी हर जरूरत पूरी की गई।
पाकिस्तान में हिन्दू सांसद नहीं सुरक्षित
करीब एक महीने पहले पाकिस्तान के एक हिन्दू सांसद का एक बयान सामने आया था। अपने इस बयान में उन्होंने अपने साथी सांसदों धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाब बनाने का आरोप लगाया है।बलूचिस्तान के नेता दानिश कुमार ने सांसद में कहा था, मुझे इस्लाम के उपदेश न दिए जाएं।पहले अपराधी मुस्लमानों को इस्लाम सिखाओ, फिर मुझसे मेरा धर्म बदलने के लिए कहना। उनका कहना है कि यहां पर मेरे दोस्त हैं जो मुझसे कहते हैं कि दानिश कुमार कलमा पढ़ लो, मुस्लमान हो जाओ। दानिश कुमार 2018 में बलूचिस्तान आवामी पार्टी से अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित सीट पर सांसद चुने गए थे।इससे पहले वो बलूचिस्तान की विधानसभा के सदस्य भी रह चुके हैं।
पाकिस्तान में एक साथ दस परिवारों के 50 हिन्दू लोगों को 1साल की बच्ची सहित धर्मांतरण कर बनाया मुस्लिम
Publishers Advertisement