छत्तीसगढ़ में मुनंगे से बने खाने की सामग्री से 3 माह में 12 सौ से अधिक कुपोषित बच्चों में सुधार इधर मध्यप्रदेश में आंगनवाड़ी में अंडा मैं कुपोषण का सुधार तलाश में की कोशिश मैं सरकार

0
770

छत्तीसगढ़ में मुनगा की फली से बने हुए पाउडर से खाने के आइटम ब्रेड कुरकुरे समोसा और मिठाईयां को आंगनवाड़ी में कुपोषण से ग्रस्त बच्चों को 3 माह लगातार खिलाया गया जिसमें 1200 से अधिक कुपोषित बच्चों की सेहत में बहुत अधिक सुधार आया है और उनकी बहुत ही ज्यादा हालत सुधरी है छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में मुनगा की खेती को डेढ़ सौ से अधिक महिलाएं मुनगा का पाउडर बनाकर उस पाउडर से खाने के सामान बनाने के कार्य में लगी हुई हैं छत्तीसगढ़ राज्य के सूरजपुर जिले में कुपोषित बच्चों को स्वस्थ करने के लिए ग्रामीण महिलाओं ने सरकार की मदद से यह अनूठा कार्य सफलतापूर्वक लगभग 150 महिलाओं ने  मुनगा के पाउडर से बने ब्रेड समोसा नमकीन मिठाइयां इत्यादि तैयार कर डाली और यह सभी खाद्य सामग्री आंगनवाड़ियों में बच्चों को खिलाई गई और यह कार्य लगातार जारी है इस कार्य के करने से यह असर हुआ की मात्र 3 माह में ही 3 साल से लेकर 7 साल तक की उम्र के 1250 से भी ज्यादा कुपोषित बच्चे कुपोषण के बाहर निकल आए और मुनगा की खेती करने वाले किसानों को भी अच्छा फायदा हुआ और इसका उत्पादन भी बढ़ाया गया तथा इसके बाद इसका पाउडर भी तैयार किया गया जिसका नतीजा यह हुआ कि किसानों को भी नए रोजगार के अवसर मिले और कुपोषण का भी इलाज मुनगा के द्वारा आसानी से किया गया जिससे किसी को कोई भी किसी  तरह की ना तो आपत्ति हुई ना परेशानी तथा इससे कुछ बेसहारा विधवा और तलाकशुदा इस प्रकार की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की औरतों के लिए एक नया आय का माध्यम बन गया जिससे उनके घर में संपन्नता और खुशहाली आए इसके उलट इधर मध्यप्रदेश में आंगनबाड़ियों में छोटे बच्चों को अंडे खिलाने का प्रयास किया जा रहा है जो कि एक घृणित कार्य है दुहाई यह दी जा रही है कि अंडों के खाने से कुपोषण दूर होगा मगर अंदर की सच्चाई क्या है कौन जाने क्या कुपोषण दूर करने का बस एक यही माध्यम बचा है कि सभी को मांसाहारी कर दिया जाए उधर कुछ दिन पहले यह भी खबर थी कि दूध की दुकानों पर मांस बेचने की तैयारी की जुगत में भी सरकार लगी थी मगर ऐसा हो ना सका क्या मध्य प्रदेश सरकार के पास कुपोषण का अंडों के अलावा कोई उपचार नहीं बचा छत्तीसगढ़ से सीख लेने की जरूरत है

Publishers Advertisement