![](https://waynews.in/wp-content/uploads/2020/09/sample_advertisement_banner.jpg)
प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने अपनी 24 वर्षीय बहन का तलवार से गला रेत दिया। यह वारदात बड़ौद क्षेत्र के बिजानगरी की है। पुलिस ऑनर किलिंग की आशंका में मृतका के परिजन एवं बड़े भाई से पूछताछ कर रही है। आरोपी के पिता ने ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गुरुवार को संगीता पति नंदू मेघवाल का शव उसके घर से बरामद किया। थाना प्रभारी अरविंद राठौड़ ने बताया कि संगीता के पिता चंदरलाल ने पुलिस को बताया कि यह हत्या मेरे ही बेटे बगदूलाल ने कर दी है। संगीता की शादी आगर में हुई थी, लेकिन वह पति से अलग चाचरनी (राजस्थान) निवासी अरबाज के साथ रह रही थी। इस बात को लेकर बगदूलाल से उसका विवाद हुआ था संगीता और बगदूलाल का विवाह एक ही घर में आगर जिले में हुआ था। संगीता के अपने पति से अलग होने के चलते बगदूलाल नाराज था क्योंकि ससुराल एक होने से उसके परिवार के भी टूटने की आशंका बन गई थी। संगीता ने पति को छोड़कर अन्यत्र विवाह कर लिया था। अरबाज से संबंध होने और उसके साथ रहने की वजह से संगीता के परिजन भी नाराज थे।
![](https://waynews.in/wp-content/uploads/2021/02/DESIRE-FITNESS-CLUB-karond-scaled.jpg)