CAA के समर्थन में निकलने वाली रैली पर किया पेट्रोल बम और पत्थर से हमला दुकानें और गाड़ियां में भी आग लगाई

0
354
waynews
waynews

CAA के विरोधी अब इस कदर की नीच हरकतों पर भी उतर आए हैं कि अगर CAA के समर्थन में अब अगर कोई रैलियां प्रदर्शन करता है तो उस पर आक्रमण करते हैं और मारपीट आगजनी हिंसा पर उतर आए हैं लोगों को मारना और उनकी संपत्ति को जलाना अब इस कदर देश में अराजकता का माहौल बनता जा रहा है कि देश विरोधी लोग अब रैली या सभा जुलूस पर पत्थरों पेट्रोल बमों के द्वारा हमला बोल देते हैं ऐसा ही झारखंड के लोहरदगा में किया गया लोहरदगा मेंCAA के समर्थन में निकलने वाले एक जुलूस पर

waynews
waynews

असामाजिक तत्वों के द्वारा अचानक हमला कर दिया गया इस हमले में पेट्रोल बम के द्वारा हमला किया गया जिस पर कई लोगों की हताहत होने की भी खबर आई है तथा इसके साथ ही कई लोग जख्मी भी हुए हैं तथा इसके बाद अफरा-तफरी का माहौल मच गया और इसी का फायदा उठाते हुए दंगाइयों ने कई दुकानें और  वाहन भी आग के हवाले कर दिए

 

waynews
waynews

इसके बाद पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए पहले तो आंसू गैस के गोले छोड़े और उसके बाद हवा में फायरिंग तक करना पड़े लेकिन इसके बाद भी तंग करने वाले लोगों ने भी महिलाओं और बच्चों को भी नहीं बख्शा इन लोगों ने जो किया उससे महिला और बच्चों को भी चोटे आई हैं और वहजख्मी हो गए इस घटना के बाद इस घटना के बाद शहर में धारा 144 लगा दी गई है

waynews
waynews

और पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है मगर अभी भी स्थिति तनावपूर्ण बताई जा रही है जबकि एसपी का कहना है कि स्थिति अभी कंट्रोल में है पुलिस ने शहर में भी धारा 144 लागू कर दी गई है और पुलिस के द्वारा नजर रखी जा रही है इस रैली में कई संगठनों से आए हुए लोग शामिल थे जिनमें 20,000 से ज्यादा महिला पुरुष तथा बच्चे भी शामिल थे रैली में शहर से तो लोग शामिल थे ही मगर शहर के बाहर से भी लोगों को बुलाया गया था जो किCAA का समर्थन करते हैं इस रैली को मुख्य मार्गों से होते हुए समाहरणालय के मैदान में पहुंचना था रैली में शामिल लोग शांति से केवल नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ रहे थे

waynews
waynews

और सर एसपी प्रियदर्शी आलोक भी इसी रैली के सुरक्षा हालात का जायजा लेते हुए साथ चल रहे थे इनके बताए अनुसारCAA&NRC के समर्थन में रैली शांतिपूर्वक जा रही थी कि कुछ CAA के विरोधी लोग अचानक सामने आकर पेट्रोल बमों से रैली पर हमला कर देते हैं और उनके साथ ही पत्थरों से रैली पर हमला कर देते हैं जो कि पूर्व ब्लानिक से सड़क के किनारे पर खड़े हुए थे तथा बड़ा तालाब के आगे अमला टोली और  राजेंद्र भवनके पास गलियों में तैयार खड़े थे इन लोगों ने रैली पर अचानक हमला कर दिया जिससे अफरा-तफरी का माहौल और भगदड़ मच गई पुलिस के अनुसार इनकी पहचान कर इन पर कार्रवाई करने काकार्य किया जा रहा है

Publishers Advertisement