गैंगवार: बदमाशों की तलाश में पुलिस की दबिश पप्पू चटका के अवैध निर्माण पर पुलिस का बुलडोजर

0
288
waynews
waynews

भोपाल. रोशनपुरा चौराहे के पास चार दिन पहले गैंगवार में एक युवक पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों की तलाश में पुलिस ने सोमवार देर रात में कई जगह दबिश दी। एक फरार बदमाश ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करके खुद को बेकसूर बताया है। हालांकि यह वीडियो कब का है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। इसके अलावा सोमवार देर रात पुलिस की टीमों ने हसीन कुरैशी उर्फ पप्पू चटका के 2 ठिकानों पर भी सर्चिंग की, लेकिन वह घर से फरार है। साथ ही शाहरूख उर्फ डेविल के परिजनों से भी पूछताछ की जा चुकी है। पप्पू चटका के चंबल में रहने वाले रिश्तेदारों को पुलिस ने सोमवार की रात तलब किया और पूछताछ की। जिसमें भी कोई खास जानकारी हाथ नहीं लगी। वहीं क्राइम ब्रांच को वाहिद के राजस्थान में छिपे होने की जानकारी मिली है। जबकि शाहरुख और पप्पू एक साथ फरार हुए हैं। पुलिस ने एक गिरोह के 3 बदमाश और उसके साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो पप्पू चटका के अवैध निर्माण पर प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा, पुलिस ने आरोपियों पर 35 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है । इसके अलावा फरार आरोपी पप्पू चटका को जिला बदर भी किया गया है।बदमाश मोहम्मद शाहिद करोंद मंडी में काम करता है। उसे हत्या के प्रयास के मामले में 5 साल की सजा हुई थी। 2 महीने पहले शाहिद जेल से रिहा हुआ था। उसे जुबैर गैंग का सदस्य माना जाता है। चार दिन पहले शनिवार रात करीब 11 बजे शाहिद अपने 8 साथियों के साथ चार बाइक से रोशनपुरा स्थित पीतल मंदिर के नजदीक पहुंचा। यहां विक्की उर्फ वाहिद, पप्पू चटका और शाहरुख पहले से मौजूद थे। दोनों पक्षों में बहस शुरू हुई। इस बीच शाहिद के गुर्गों को भगाने पप्पू चटका ने फायरिंग कर दी। फायर होते ही शाहिद के 5 साथी भाग खड़े हुए। लेकिन, शाहिद और उसके एक साथी को दबोच लिया गया। फिर उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया गया। हाथ-पैर की नसें समेत शरीर पर 27 वार चाकू मारे गए। विक्की वाहिद ने दोनों को कार से कुचलने की कोशिश भी की थी।

Publishers Advertisement