
थाना छोलामंदिर में पदस्थ उनि इन्दर सिंह मुजाल्दे को मुखविर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि झुग्गी नं.194 अन्नू नगर दुर्जा जी मंदिर के पास छोला मे एक व्यक्ति हरे रंग की टी शर्ट व नीले रंग का लोवर पहने हुये अपनी झुग्गी के पीछे बाडे मे खाकी रंग की पुठ्ठे की पेटियों मे शराब रखे है जो किसी के इन्तजार मे है , प्राप्त मुखविर सूचना की तस्दीक कार्यवाही हेतु तत्काल टीम गठन कर झुग्गी नं.194 अन्नू नगर पर घेरावन्दी की गई पुलिस को देखते ही मुखबीर के बताये अनुसार हुलिया वाला एक लडका भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराह स्टाफ व राहगीर गवाहान की मदद से पकडा जिसने अपना नाम प्रमोद शाक्या पिता दुर्गा प्रसाद शाक्या उम्र 32 वर्ष नि.झुग्गी नं.194 अन्नू नगर होना बताया जिसके पास रखी 08 शराब की पेटियों को खोल कर चैक करने पर देशी मदिरा प्लेन कुल 72 लीटर कीमती 32000 रूपये जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना छोलामंदिर में अपराध क्रमांक 638/23 धारा 34(2) आबकारी अधि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।
