भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित पाइप बैंड प्रतियोगिता में मॉडल स्कूल टीटी नगर भोपाल ने मारी बाजी

0
196
waynews
waynews

भोपाल. ।  शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की ओर से हर साल इंटर स्कूल बैंड प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। बैग पाइप, ट्रम्पेट, सेक्सोफोन, फ्लूट के साथ आकर्षक यूनिफॉर्म में बच्चे मार्च कर रहे थे और देशभक्ति धुनों को जोश-ओ-खरोश के साथ बजा रहे थे। उनकी बजाई धुने इतनी जोश से भरी थी कि मौजूद सभी लोग देशभक्ति के रंग में रंग गए। ये अद्भुत नजारा था सोमवार सुबह शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय काआठवीं राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को किया गया।बालिका वर्ग पाइप बैंड वर्ग में मॉडल स्कूल टीटी नगर की टीम ने प्रथम आई। टीम ने सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा… गीत पर मनमोहक प्रस्तुति दी। ब्रास बैंड बालिका वर्ग में भोपाल संभाग की टीम कार्मल कान्वेंट स्कूल सिक्योरिटी लाइन ने हम सब भारतीय… गीत पर आकर्षक प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग पाइप बैंड प्रतियोगिता में भोपाल संभाग के सेंट ओलंपस स्कूल विदिशा ने देशभक्ति गीतों पर आकर्षक प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग ब्रास बैंड प्रतियोगिता में नर्मदापुरम संभाग की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम ने ए मेरे प्यारे वतन… गीत पर सुमधुर प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। द्वितीय स्थान पर सागर संभाग एवं तृतीय स्थान भोपाल संभाग रहा। अंत में सभी विजेता प्रतिभागियों को आयुक्त लोक शिक्षण अनुभा श्रीवास्तव एवं संचालक लोक शिक्षा डी एस कुशवाहा एवं संयुक्त संचालक लोक शिक्षण अरविंद चोरगडे एवं जिला शिक्षा अधिकारी अंजनी कुमार त्रिपाठी द्वारा सम्मानित किया गया।

Publishers Advertisement