
भोपाल. बीएमएचआरसी में तीन विषयों में सुपरस्पेशलिटी सीटों की मान्यता मिल गई है। इसमें कार्डियोलॉजी, कार्डियक थोरोससिक वस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) और न्यूरो सर्जरी शामिल हैं। प्रबंधन के अनुसार जल्द ही इन सीटों पर दाखिले शुरू किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त कुछ विभागों में पीजी कोर्स पहले से चल रहे हैं, वहीं अगले साल संस्थान में 100 सीटों के साथ एमबीबीएस कोर्स शुरू करने की तैयारी है। जानकारी के अनुसार कार्डियोलॉजी विभाग में डीएम कोर्स और सीटीवीएस विभाग में एमसीएच कोर्स की 3-3 सीटें व न्यूरो सर्जरी विभाग में एमसीएच कोर्स की 2 सीटें हैं। वहीं एनेस्थीशियोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, मनोचिकित्सा और नेत्र रोग विभाग में पीजी कोर्स पहले ही चल रहे हैं। बीएमएचआरसी के अधिकारियों का दावा है कि रेडियोलॉजी, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन, पल्मोनरी मेडिसिन और यूरोलॉजी विभाग में पीजी कोर्स शुरू करने के लिए चिकित्सा विवि से कन्सेंट ऑफ एफिलिएशन मिल गया है।
