बैरसिया।। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में प्रस्तावित भगवान श्रीराम रामलाल के प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर एसडीएम विनोद सोनकिया ने तहसील कार्यालय जनपद सभागार में नगर के व्यापारियों धार्मिक समिति सचिव सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी व गणमान्य लोगों के साथ बैठक की बैठक में में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बैरसिया दिलीप जैन भी मौजूद रहे। बैठक में जहां नगर के धार्मिक आयोजन समितियों व्यापारियों को मंदिरों, अपने प्रतिष्ठानों घरों में साज सज्जा लाईटिंग एवं धार्मिक अनुष्ठान करने की अपील की तो वहीं बैरसिया क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायत में विभिन्न कार्यक्रम करने को लेकर सभी तैयारियां सुनिश्चित करने की बात कही। बैठक में चर्चा की गई कि 16 जनवरी से 22 जनवरी तक जनपद पंचायत की सभी ग्राम पंचायत के मंदिरों
में जन सहयोग से राम कीर्तन, सुंदरकांड जैसे धार्मिक आयोजन कराया जाए। हर घर में दीपोत्सव के लिए आमजन को जागरूक करें राम मण्डलियों के स्थानीय कार्यक्रम और मुख्य मंदिरों में टीवी स्क्रीन लगाकर अयोध्या के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा। इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें। प्रमुख मंदिरों में साफ- सफाई के निर्देश ग्राम पंचायत एवं नगर पालिका को दिए। रोशनी, दीप प्रज्जवलन आदि के साथ ही भगवान श्रीराम जानकी आधारित सांस्कृतिक आयोजन मंदिर के ट्रस्ट और समिति के माध्यम से आयोजित होंगे। सभी ग्रामों में सरपंच तथा सचिव ग्राम पंचायत के माध्यम से से 21 जनवरी तक विशेष सफाई अभियान चलाया जाए। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों अधिकारियों द्वारा इन आयोजनों की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई।
ग्राम नगर पंचायतों में साज सज्जा सफाई व्यवस्था को लेकर एसडीएम ने की बैठक
Publishers Advertisement