रविवार को राजगढ़ में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में आए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि किसी कारण से जमीन खरीदना-बेचना हो या नामांतरण करवाना हो तो पटवारी के दे चक्कर, दे चक्कर… पटवारी कलेक्टर का बाप बन जाता है। हाथ नहीं आता। ऐसी की तैसी कलेक्टर की इस व्यवस्था की। हमने संशोधन कर दिया। अब आप जैसे ही जमीन की रजिस्ट्री करवाओगे, साइबर तहसील के माध्यम से नामांतरण अपने आप हो जाएगा। पटवारी का रोल ही खत्म करने का प्रयास किया। इस भाषण के समय कार्यक्रम में मौजूद लोग सीएम को देखने लगे बाद में उन्होंने बात संभाली और कहा अपने राजगढ़ में आते हैं तो मस्ती में खो जाते हैं। उन्होंने हेलिकाप्टर एंबुलेंस योजना की जानकारी दी। कहा- कि डॉक्टर के कहने पर कलेक्टर के माध्यम से ही यह सुविधा उपलब्ध होगी।
Publishers Advertisement