शाहीन बाग के प्रोटेस्ट में हिस्सा लेने वाले लोगों के आए दिन होते नए खुलासे में एक और खुलासा हुआ है जिसमें इमाम देश को तोड़ने वाले भाषण देता हुआ एक वीडियो के माध्यम से देखा गया है जिसमें शरजील इमाम लोगों को हिंसा के लिए उतरा है और जातिवाद के नाम पर मुसलमानों को तो बरगला ही रहा है साथ में हिंदुओं को भी मुसलमानों का साथ देने के लिए उक्त आ रहा है ताकि यह लोग मिलकर देश और सरकार के खिलाफ गैरकानूनी काम करें शरजील इमाम ऐसा करते हुए एक वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है यह भड़काऊ बयान देने वाला आरोपी जेएनयू का छात्र है इसी जेएनयू में कई बार देश विरोधी गतिविधियां भी देखने को मिली है और कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है इन्हीं के तार शाहीन बाग के धरना प्रदर्शन से भी जुड़ते नजर आ रहे हैं यह आम प्रदर्शन नहीं लगता इसके पीछे देश विरोधी शक्तियों और बाहरी ताकतों के भी हाथ होने की आशंका जताई जा रही है आए दिन होते नए खुलासे से यह पता चलता है कि शाइन बाग धरना कोई भारत के लोगों का नहीं बल्कि इसको अब हाईजैक कर लिया गया है और इसमें कुछ देश विरोधी शक्तियों के साथ देश के बाहर की ताकतों का भी अनुमान लगाया जा रहा है इसी से जुड़े शरजील इमाम ने शाहीन बाग में तो ऐसा किया ही था मगर इसी के साथ ही इसमें अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में भी इसी तरह के राष्ट्रपति भाषण को देते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यह इमाम देश को तोड़ने का भाषण दे रहा है अब इस पर संज्ञान लेते हुए सरकार ने इस पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा कायम करने का फैसला लिया है यह इमाम धर्म जाति के नाम पर देश में राष्ट्रपति गतिविधियों का प्रचार प्रसार करता नजर आ रहा है असम के वित्त मंत्री ने भी कानून के मुताबिक इस पर कार्रवाई करने का बयान दिया है
हिमंता ने कहा कि शरजील के देश में अशांति पैदा करने वाले बयान से हैरान हैं। वह (शरजील) लोगों को उकसाते हुए असम को देश से काटने की अपनी रणनीति पर बात कर रहा है। हमने इसे संज्ञान में लिया है और कानूनन उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। वहीं, असम पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने कहा कि शरजील इमाम के खिलाफ गुवाहाटी अपराध शाखा पुलिस थाने में एक प्राथमिकी गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) कानून और भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए, 153 बी और 124 ए के तहत दर्ज की गई है।
अलीगढ़ में भी शरजील के खिलाफ केस
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल एक विडियो में जेएनयू के छात्र और शाहीन बाग प्रोटेस्ट में हिस्सा लेने वाला शरजील देशविरोधी बयान देते हुए दिखाई दे रहा है। देश विरोधी बयान देने के आरोप में शरजील के खिलाफ उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में केस दर्ज किया गया है। अलीगढ़ के एसएसपी ने बताया कि शरजील ने 16 जनवरी को नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी में आयोजित प्रोटेस्ट में हिस्सा लेते हुए देशविरोधी बातें कही थीं। भाषण के विडियो के आधार पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। शरजील को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की एक टीम को रवाना किया गया है।
‘भारत के टुकड़े करने की साजिश’
दोस्तों शाहीन बाग़ की असलियत देखें:
१)असम को इंडिया से काट कर अलग करना हमारी ज़िम्मेदारी
२)”Chicken Neck” मुसलमानो का है
३)इतना मवाद डालो पटरी पे की इंडिया की फ़ौज Assam जा ना सके
४)सारे ग़ैर मुसलमानो को मुसलमानों के शर्त पर ही आना होगा
If this is not ANTI NATIONAL then what is? pic.twitter.com/kgxl3GLwx1— Sambit Patra (@sambitswaraj) January 25, 2020
बता दें कि भड़काऊ विडियो में शरजील पूर्वोत्तर और असम को भारत के नक्शे से मिटाने की बात कर रहा है। इस विडियो को ट्वीट करते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने शाहीन बाग के प्रदर्शन की नीयत पर ही सवाल उठा दिया। उन्होंने कहा कि शाहीन बाग में प्रदर्शन के नाम पर भारत के टुकड़े करने की साजिश चल रही है।