बैरसिया में 5 हेक्टर वन भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त

0
62

बैरसिया।। सामान्य वन मंडल अंतर्गत अतिक्रमण विरोधी कार्यवाहियां शुरू की गई है।जिसके अंतर्गत वन परिक्षेत्र में पुराने अतिक्रमणों को हटाकर कब्जे में लेना एवं नए अतिक्रमण से वन क्षेत्र को बचाने की दिशा में काम किया जा रहा है। बीते 11 जून को वन परिक्षेत्र बैरसिया की वीट कढ़ैया शाह के कक्ष क्रमांक आर एफ 89 में वन विभाग पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए लगभग 05 हेक्टर वन भूमि को मुक्त कराया गया। उक्त कार्यवाही में उप वन मंडलाधिकारी भोपाल धीरज सिंह चौहान एस डी ओ पी बैरसिया आईपीएस आंनद कलादगी नायव तहसीलदार एम एल पंवार वन परिक्षेत्र अधिकारी नरेन्द्र कुमार चौहान हल्का पटवारी व अन्य वन अमला सम्मिलित रहा।सम्पूर्ण कार्यवाही सी सी एफ भोपाल राजेश खरे भोपाल वन मंडल अधिकारी आलोक पाठक के मार्गदर्शन में की गई।

इनका कहना है

लगभग 05 हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है बाकी जहां जहां भी वन भूमि पर अवैध कब्जे की खबर मिलेगी उसे मुक्त कराया जाएगा – आलोक पाठक डीएफओ वन विभाग भोपाल

Publishers Advertisement