भोपाल नीट परीक्षा, नर्सिंग घोटाले सहित अन्य परीक्षाओं में हुई कथित धांधली को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश व्यापी आंदोलन किया। भोपाल से लेकर जबलपुर और उज्जैन समेत कई शहरों में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे।भोपाल में कांग्रेस के धरना प्रदर्शन में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत कई नेता शामिल हुए। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा- नीट में स्टेट जीएसटी के जैसी परीक्षा में हो रहे घोटाले से 12 लाख से ज्यादा हिंदू परिवारों के बच्चों के साथ अन्याय हुआ है। क्या संघ प्रमुख मोहन भागवत इस मामले में कुछ करेंगे? नेट एग्जाम में जब शिकायत आई तो उसे कैंसिल कर दिया। लेकिन, नीट में साढ़े चौदह लाख बच्चों का भविष्य निर्भर है, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि हास्यास्यद यह है कि नीट के पेपर लीक कांड की जांच के लिए उन्हीं प्रदीप जोशी को जांच समिति का अध्यक्ष बना दिया। यानि जो इस अराजकता का जिम्मेदार है वही व्यक्ति इस पेपर लीक कांड की जांच करेगा। प्रदर्शन प्रदेश सहप्रभारी सीपी मित्तल, मुकेश नायक, पौसरी शर्मा, जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना सहित अन्य कांग्रेसी शामिल हुए।
12 लाख हिंदू बच्चों के साथ अन्याय, इसमें संघ कुछ करेगा -दिग्विजय बोले
Publishers Advertisement