मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेश की वर्तमान सरकार और मुख्यमंत्री कमलनाथ सरकार पर हमला करते हुए कहा है सत्ता के अहंकार और मद में इतना जोर नहीं होना चाहिए कि आप विपक्ष को कुछ भी ना कहने दे विपक्ष का अधिकार है कि अगर सरकार कुछ भी करती है तो विपक्ष उसमें अपना हस्तक्षेप कर सकता है यह लोकतंत्र है इसमें सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है सत्ता और विपक्ष एक साथ ही जनता का काम करके जनता की सेवा करते हैं मगर वर्तमान की कांग्रेस पार्टी और मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार या नहीं चाहती है वह केवल सत्ता के नशे में चूर है अगर सरकार ऐसा करती है और ऐसा कर कर वह हमारे अधिकारों को चलती है तो हम यह कहते हैं कि हम ऐसी मानसिकता रखने वाले को ही कुचल देंगे शिवराज सिंह सरकार में ऐसा नहीं होता था सबको समान रूप से बोलने का हक दिया जाता था तथा इसके अलावा शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जौरा विधानसभा में हम फिर से जीतेंगे जौरा विधानसभा में उपचुनाव होने जा रहा है जिसमें अभी चुनाव होना बाकी है उस पर शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि चोरा का उपचुनाव हम ही जीतेंगे और इसके बाद प्रदेश में पुनः वापसी करेंगे यह बातें ग्वालियर में राजमाता विजयराजे सिंधिया के की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया के सामने कहीं
सत्ता के अहंकार और मद में इतना चूर नहीं होना चाहिए कि आप विपक्ष को कुछ भी कहें!
यह लोकतंत्र है, विरोध करने का विपक्ष का अपना अधिकार है। कांग्रेस सरकार यदि यह चाहती है कि इन अधिकारों को वह कुचल देगी, तो हम कहते हैं कि हम इस कुचलने वाली मानसिकता को ही कुचल देंगे! #MP_मांगे_जवाब pic.twitter.com/Ikijcssei8
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 25, 2020