अघोषित बिजली कटौती बड़े हुए बिलों से ग्रामीण किसान हुए लामबंद…गुनगा दफ्तर पर किया प्रदर्शन

0
102
waynews
waynews

प्रेम दांगी बैरसिया।। इन दिनों बैरसिया विधानसभा के ग्राम गुनगा क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती एवं बड़े हुए बिजली बिलों को लेकर ग्रामीण किसान लामबंद हो गए नाराज लोगों ने महासचिव अवनीश भार्गव के नेतृत्व में बुधवार को बिजली विभाग के गुनगा दफ्तर पर प्रदर्शन कर एई हेमंत डहेरिया एवं उपयंत्री नीतेश पलारिया को ज्ञापन सौपा। प्रदर्शन के दौरान भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की इस दौरान प्रदेश कांग्रेस महासचिव अवनीश भार्गव ने कहा कि बैरसिया विधानसभा सहित गुनगा इलाके में अघोषित बिजली कटौती की जा रही है।एवं बोल्टेज भी कम आरहा है। जिससे पेयजल की मोटर नही चल रही है और किसानों का धान रोपाई कार्य भी नही हो पा रहा है। जलें हुए ट्रांसफार्मर नही बदले जा रहे है।कृषि पंपों पर 2 से 4 घण्टे ही बिजली दी जा रही है। बिजली बिलों में लगातार गड़बड़ी कर बड़े हुए बिजली बिल दिए जा रहे है।इसका सबसे ज्यादा प्रभाव गरीबों एवं किसानों पर पड़ रहा है।सरकार की ढिलाई के चलते गरीबों से बिल वसूली सख्ती से की जा रही है।जबकि धन्ना सेठो को बिजली बिल अदा न करने की खुली छूट दे रखी है।प्रदेश कांग्रेस महासचिव अवनीश भार्गव ने शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 7 दिवस में गरीबो के साथ हो रहे अन्याय को नही रोका गया और व्यवस्था नही सुधारी गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं किसान मौजूद थे

Publishers Advertisement