
इंदौर में गुरुवार को 18 लोगों ने सनातन धर्म को अपना लिया। इनके साथ ही चार लोगों ने घर वापसी की। इन सभी 18 लोगों का खजराना स्थित गणेश मंदिर परिसर में शुद्धीकरण के लिए पूजन हुआ। इसके बाद सभी ने मंदिर में पूजा-अर्चना की। घर वापसी के बाद सभी को नए नाम दिए गए। सभी ने कहा कि वे सनातन धर्म को स्वेच्छा से अपना रहे हैं। बता दें, इससे पहले भी इंदौर में 30 लोगों ने सनातन धर्म को अपनाया था।गुरुवार को सनातन धर्म अपनाने वालों में 16 लोग खजराना क्षेत्र(इंदौर) के जबकि दो मंदसौर के हैं। सनातन धर्म अपनाकर शाजिया से सपना बनी युवती ने कहा कि सनातन धर्म में महिलाओं और पुरुषों को समान अधिकार है। यही विशेष बात देखकर मैंने बिना किसी दबाव के सनातन धर्म को अपनाया। वहीं पिछले दिनों हैदर भी हरिनारायण बने थे। परिवार के अन्य सदस्यों ने भी सनातन धर्म अपना लिया। विश्व हिंदू परिषद के संतोष शर्मा ने बताया कि वैदिक धर्म मंत्रोच्चार पद्धति के साथ पहले सभी का शुद्धीकरण पूजन और हवन किया गया।इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने वाले सभी लोगों ने खजराना गणेश मंदिर में दर्शन कर हिंदू धर्म अपना लिया है. इस मौके पर सबसे पहले प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में इनका शुद्धिकरण किया गया. इसके बाद सभी ने मिलकर भगवान गणेश की पूजा की. हिंदू धर्म में शामिल होने के बाद सभी को नए नाम दिए गए. हिंदू धर्म अपनाने वाले ज्यादातर लोग खजराना इलाके के हैं, जबकि दो मंदसौर के हैं.
