उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा-दुकानों और ढाबों पर मालिक का नाम लिखवाया जाए

0
201
waynews
waynews

मुजफ्फरनगर: देशभर में विरोध के बावजूद कांवड़ यात्रा मार्ग पर खानपान की दुकानों पर मालिक और वहां काम करने वालों का नाम लिखने के फैसले पर सहारनपुर परिक्षेत्र के डीआइजी अजय साहनी अडिग हैं। उनका कहना है कि परिक्षेत्र के तीनों जिले सहारनपुर, शामली और ■ मुजफ्फरनगर के एसपी को निर्देशित किया गया है। कि वे कांवड़ मार्ग पर खानपान की दुकानों पर मालिकों का नाम लिखवाना सुनिश्चित करें। वहीं, इस प्रकरण में राजग के अहम घटक दल जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी और भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने भी इस कदम की निंदा की है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, मायावती और एआइएमआइएम  प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इसे सांप्रदायिक एवं भेदभाव वाला कदम बताकर सरकार को घेरा है। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सदस्य साकेत गोखले ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखकर कहा है कि पुलिस की मंशा ठीक नहीं है और यह आदेश अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों के साथ भेदभाव करता है।

 

Publishers Advertisement