ट्रक पलटा लोग बोरियों कैरेट में भरकर लूट ले गए टमाटर

0
213
waynews
waynews

सागर जिले में टमाटर की लूट मच गई। लोग अपने गाड़ियों में टमाटर के कैरेट रखकर भागने लगे। पास के गांव से महिलाएं, बच्चे और पुरुष आकर टमाटर को बोरियों में भरकर ले जाने लगे। लोगों को टमाटर लूटने से रोकने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी। ड्राइवर रोकता रहा और लोग बोरियों कैरेट में भरकर लूट ले गए टमाटर जब तक पुलिस पहुंची तब तक देर हो चुकी थी। मामला सागर के खुरई का है। शुक्रवार को बांदरी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-44 पर रजौआ गांव के पास टमाटर से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हाईवे से गुजरने वाले लोग और आसपास रहने वाले लोगों ने टमाटर की लूट मचा दी। पुलिस आने तक पूरा ट्रक हो गया खाली मध्य प्रदेश में बारिश के बाद से सब्जियों के भाव बढ़ गए है। इंदौर के मंडी में टमाटर 70-80 रुपए किलो मिल रहा है वहीं टमाटर का बाजार में भाव 100 रुपए से अधिक है। बारिश से फसल प्रभावित होने के कारण उत्पादन में कमी आई है।ड्राइवर का कहना है कि अचानक गाय सामने आ गई। उसे बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से उतरा और पलट गया। ट्रक में रखा टमाटर बिखर गया। इस दौरान हाईवे से गुजर रहे लोग रुके और टमाटर को अपने गाड़ियों में कैरेट के साथ भरकर ले जाने लगे। पास के गांव वाले पहुंचे और बोरियों में टमाटर भरकर ले गए। ड्राइवर लोगों को टमाटर ले जाने से रोकता रह गया लेकिन किसी से उसकी बात नहीं सुनी। पुलिस को सूचना दी। जब तक पुलिस पहुंची तब लोग 7-8 क्विंटल टमाटर लेकर जा चुके थे। बांदरी थाना प्रभारी सुमेर सिंह ने बताया कि ट्रक ड्राइवर शिकायत करेगा तो कार्रवाई की जाएगी।

Publishers Advertisement