नेम प्लेट विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर

0
94
waynews
waynews

एजेंसी मुजफ्फरनगर यूपी के मुजफ्फरनगर में होटल और ढाबों पर नेम प्लेट लगाने की बाध्यता समाप्त करने संबंधी दिए गए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हिंदू संघर्ष समिति सक्रिय हो गई है। हिंदू संघर्ष समिति के नेता नरेंद्र पवार ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल कर कांवड़ यात्रा मार्ग पर होटल और ढाबों पर नेम प्लेट लगाए जाने का आदेश देने की गुहार लगाई है। कांवड़ यात्रा मार्ग पर होटल ढाबा समेत खाद्य पदार्थों की दुकानों पर संचालकों के नाम वाले बोर्ड लगाए जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 26 जुलाई तक अंतरिम रोक लगा दी थी।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश दिया था कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर पूरे प्रदेश में होटल ढाबे और खाद्य पदार्थों की दुकानों पर संचालको के नाम वाले बोर्ड लगाए जाएंगे। इसके विरोध में सुप्रीम कोर्ट में प्रार्थना पत्र डाला गया।

सुप्रीम कोर्ट में रखा जाएगा पक्ष : मुजफ्फरनगर के इंदिरा कॉलोनी निवासी नरेंद्र पवार ने बताया कि प्रदेश की योगी सरकार और पुलिस प्रशासन ने कांवड़ यात्रा को बिना रुकावट संपन्न कराने के लिए सही निर्णय लिया था। इसलिए वह इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में पक्ष रखेंगे। अधिवक्ता के माध्यम से संबंधी कागजात तैयार कर सुप्रीम कोर्ट में पक्ष रखा जा रहा है।

नेम प्लेट विवाद ने लिया राजनीतिक रूप: ज्ञात हो कि 10 दिन पहले पुलिस के निर्देश पर दुकानों के साथ ही खान-पान की सामग्री सामग्री बेचने वाले रेहड़ी-ठेली वालों ने भी नेम प्लेट लगा ली थी। इसको लेकर 17 जुलाई को एसएसपी के बयान का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ। इसको लेकर देश में राजनीतिक घमासान मच गया था।

Publishers Advertisement