JNU में वामपंथी छात्रों के समर्थन उतरी दीपिका पादुकोण के विज्ञापन भी खतरे में

0
496
waynews
waynews

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुई हिंसा के दौरान छात्र संगठनों में से एक छात्र संगठन का सपोर्ट करती फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण नजर आई थी जिसमें वामपंथी दलों के संगठन के बीच दीपिका पादुकोण का खड़े हो जाना अब बहुत भारी पड़ता जा रहा है दीपिका पादुकोण की हाल ही में आई फिल्म छपाक को इस विवाद से काफी नुकसान उठाना पड़ा है हालांकि राजनीतिक पार्टियों के समर्थन और विरोध के चलते कुछ राज्यों में जो कि कांग्रेस शासित प्रदेश हैं और मैं इस फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने के बाद भी फिल्म उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी जितना कि कर सकती थी देश में दीपिका पादुकोण के खिलाफ एक खराब माहौल बन गया है जो कि दीपिका की फिल्म के लिए नुकसानदेह हो रहा है दीपिका का वामपंथी दलों के साथ खड़े होना ही दीपिका को भारी पड़ गया है इसी क्रम में दीपिका पादुकोण जो की फिल्म के साथ कुछ विज्ञापन में भी नजर आती थी विज्ञापन कंपनियों ने भी दीपिका पादुकोण से किनारा करना शुरू कर दिया है देश के सर्वाधिक विज्ञापन में दीपिका पादुकोण नजर आती थी विज्ञापन से जुड़ी कंपनी जोकि कोको कोला और अमेजॉन इत्यादि को प्रिंट करने वाली कंपनी है जोकि IPG  मीडिया ब्रांड में चीफ एग्जीक्यूटिव का काम करने वाली शशि सिन्हा ने बताया कि सामान्य तौर पर विज्ञापनों फिल्म करने वाले अभिनेता इस तरह के किसी भी विवाद में नहीं पड़ते हैं इससे दर्शकों में गलत मैसेज आता है इससे स्टारों को बचना चाहिए किसी भी तरह के बयान बाजी या कोई समर्थन या विरोध से समाज में गलत मैसेज जाता है इसका नुकसान व्यवसायिक तौर पर भी उठाना होता है देश में विज्ञापन और फिल्म सितारे सबसे ज्यादा पेमेंट पाने वाली अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ही मानी जाती है इस समय उनका सबसे ज्यादा महंगा बताया जाता है मगर दीपिका पादुकोण के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में छात्रों के एक किसी विशेष दल के साथ खड़े होना उनको या उनसे जुड़े व्यक्तियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है

Publishers Advertisement