भोपाल में भू माफियाओं पर कार्रवाई में 14 पर F.I.R. 5 गिरफ्तार

0
562
waynews
waynews

भोपाल में भू माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए जमीनों के फर्जीवाड़े के मामले में कार्रवाई करते हुए सरकार ने प्रशासन को सख्त आदेश दिए थे इसी क्रम में कोई कार्रवाई कहते हैं थाना  कोहेफिजा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक गृह निर्माण समिति के पांच सदस्यों को हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया गया है तथा 14 अन्य लोगों पर भी FIR दर्ज की गई है पुलिस ने 5 लोगों को तो तत्काल गिरफ्तार कर ही लिया गया है तथा अन्य आरोपियों की भी तेजी से तलाश की जा रही है इनकी भी जल्दी ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी ऐसा भोपाल उत्तर के एसपी शैलेंद्र कुमार चौहान ने बताया है पी सिंगार चोली मैं लगभग 95 एकड़ कृषि भूमि गोपी फर्जी तरीके से उस पर मालिकाना हक पाने के बाद एक गृह निर्माण समिति का निर्माण कर उसे बेचने के मामले में 5 आरोपियों को चौकी मोहम्मद शरीफ खान  शरीफ मोहम्मद भूपेंद्र सिंह रंजीत सिंह तथा रफी को गिरफ्तार कर उनके द्वारा लालघाटी में स्थित गृह निर्माण समिति के कार्यालय को सील कर दिया गया है तथा इनकी खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है

इसी प्रकार 4 अन्य सोसाइटी में फर्जीवाड़ा उजागर होना पाया गया है इसमें सोसाइटी  चार हैं और कर्ता-धर्ता एक आदमी है इसमें सहकारिता विभाग को बिना सूचना दिए ही इन सोसाइटी ओके कार्यालय का पता भी बदल दिया गया है तथा इनकी जांच में पता चला है कि इसके बाद जांच अधिकारी होने इनकी जांच मैं सही पाया इसके बाद जांच रिपोर्ट अधिकारियों को सौंपने के बाद सहकारिता विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए सोसाइटी के तथा शपथ से इसके प्रशासक को हटा दिया गया है तथा गौरव महाकाली गुलाबी और हेमा सोसायटी ओं का संचालन जोकि दिनेश त्रिवेदी के द्वारा किया जा रहा था इस पर भी कार्रवाई की गई है जोकि नियम विरुद्ध एक आदमी इन चार सोसायटी ओं का संचालन कर रहा था तथा हेमा और गौरव हाउसिंग सोसायटी ओखा एक पता तथा एफ आर फोर्थ फ्लोर प्लॉट नंबर 178 चित्र कांप्लेक्स एमपी नगर का नाम बताया गया था

Publishers Advertisement