क्राइम ब्रांच भोपाल द्वारा अपराधो की पतारसी एवं धरपकड के क्रम में ऐसे शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे चोरी की 04 मोटर साइकिल जप्त करने में सफलता अर्जित की है, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 02 लाख रूपये आंकी गई है।
क्राइम ब्रांच की टीम को शहर में हुई वाहन चोरी/लूट की घटनाओं के आरोपियो को पकडने के लिए एवं निगाह रखने हेतु लगाया गया जहॉं पर वाहन चोरी/लूट की घटनाएॅं हुई अथवा संभावित है।
क्राइम ब्रान्च की टीम को क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक लडका काले पेन्ट काले रंग की जैकेट पहने कद लम्बा उम्र करीब 20 से 22 साल जोकि काले रंग की मोटर साइकल होंडा साईन लिये बोर्ड ऑफिस चौराहे शनि मंदिर के पास बेचने की फिराक में खडा है। जो मोटर साईकिल को ओने पोने दाम में बेचने की बात कर रहा है ऐसा लग रहा है कि मोटर साइकिल चोरी की है।
मुखबिर सूचना से क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये बोर्ड ऑफिस चौराहा शनि मंदिर पहुंची जहां पर बताये हुलिया का लडका काले रंग की होण्डा मोटर साईकिल लिये खडा दिखा, जिसे घेराबंदी कर पकडा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम वीरेन्द्र जाटव पिता स्व. बाबूलाल जाटव उम्र 20 साल निवासी म.न. 293 षिवषक्ति नगर छोला मन्दिर भोपाल का रहना बताया उसके पास मिली होण्डा साईन मोटर साइकिल दस्तावेज मांगे तो वहा कभी कुछ कभी कुछ बोलकर टाल मटोल करने लगा कि मौके पर आम रोड होने से काफी भीड हो गई जिसे सुरक्षा की दृष्टि से अभिरक्षा में लेकर पास ही पुलिस सहायता केन्द्र बोर्ड ऑफिस पहुचे जहां पुनः संदेंही बीरेन्द्र जाटव से हिकमतअमली व मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछ ताछ करने पर उसने उसके पास मिली साईन मोटर साईकिल को आज से करीब साढे पांच पहले मिनाल मॉल के पास से चोरी करना बताया। कि मौके से ही थाना अयोध्यानगर अपने मोबाईल से फोन लगाकर एससीएम से बात की गई जिन्हें संदेही के पास मिले मोटरसाईकिल साईन की जानकारी देकर पूछा तो एससीएम द्वारा उक्त गाडी चोरी होने की जानकारी दिये जिसे साक्षीगण सदर के समक्ष आरोपी बीरेन्द्र जाटव के कब्जे से मिली मोटर साईकिल होण्डा साईन चोरी के संदेह का मषरूका होने का पूर्ण संदेह होने पर मौके पर ही जप्ती गिरफतारी की कार्यवाही की गई एवं पूछताछ पर उसके द्वारा बताया गया कि इसके अलावा आज से करीब पांच माह पूर्व मानसरोवर कॉम्पलेक्स के पास दिन मे एक हीरोहोण्डा साईन मोटर साईकिल जिसे अपने घर के पास गली में छुपा कर रखी है। तथा इसके करीब एक सवा माह बाद एमपीनगर जोन 2 के सिटी अस्पताल के सामने से दिन में एक हीरो होण्डा साईन मोटर साईकिल चोरी की थी इस गाडी को भी मैने अपने घर के पास छुपा कर रखी थी तथा आज से करीब एक माह पूर्व मैने मिनाल मॉल के सामने पार्किंग से दिन में एक हीरो होण्डा सीडी डीलक्स मोटर साईकिल चोरी की थी यह गाडी मैने करोंद मंडी की पार्किंग के पास खडी करके रखी है। जिनको आरोपी को साथ लेजाकर मौके से जप्त किया गया ।जो थाना एमपी नगर के अपराध क्रमांक 666/19,739/19 एवं थाना अयोध्यानगर के अपराध क्रमांक 310/19 व 47/20 धारा 379 भादवि का मषरूका होना पाया गया ।
वारदात का तरीका :-
आरोपी के द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि लगभग 05 महीने से वाहन चोरी कर रहे हैं। आरोपी के द्वारा बताया गया कि पुरानी मोटर साईकिल के लॉक किसी भी चाबी से असानी से खुल जाते थे। चोरी के वाहनों को ले जा कर घर के पास छिपा कर रख लेते थे या जहां पर पार्किंग स्थल होता था उसके आस पास गाडी को छिपा देते थे जिससे किसी को शक न हो। आरोपी पूर्व में भी थाना एमपी नगर में वाहन चोरी के अपराधों में पकडा गया है जिससे पांच मोटर साईकिल पहले भी जप्त हो चुकी हैं।
पकडे गये आरोपी का विवरण :-
वीरेन्द्र जाटव पिता स्व.बाबूलाल जाटव उम्र 20 साल निवासी म0न0 293 भार्गव का मकान शिव नगर करोंद मंडी के सामने थाना छोला मंदिर भोपाल, स्थाई पता ग्राम देवगढ तेह.नरसिहगढ जिला राजगढ।