नगर निगम के अस्पताल में पीपीई किट , मास्क , कैप और ग्लव्स खरीदी में धांधली
एक ओर कोरोना संक्रमण से पूरा देश जग नगर निगम इस संकट की अपने लिए अवसर मानकर जिम्मेदार अधिकारी धांधली अंजाम देने में लगे हैं । आर्थिक से जूझ रहे निगम सामग्री खरीदी के नाम पर चूनालगाया रहा है मामला नगर निगम के चिकित्सालय है । यहां नियमों को ताक पर रख छह अधिक कीमत पर सर्जिकल कैप ढाई अधिक कीमत ग्लव्स , 5 गुना अधिक पर मास्क पीपीई किट दो अधिक दरों परखरीदी कर धांधली की मामले का खुलासा सूचना अधिकार ( आरटीआई ) में जानकारी से हुआ । दरअसल , चिकित्सालय अधिकारियों सामग्री के लिए बीती 26 अप्रैल को तीन मेडिकल संचालकों ( डिस्ट्रीब्यूटर व सप्लायर ) कोटेशन लिए । नियमों के मुताबिक सबसे
कम दर पर खरीदी की जानी थी जिस दुकानदार ने अधिक दर पर निगम ( कीमत ) दिए , उसी 29 अप्रैल ऑर्डर जारी कर साठगांठ चलते अधिकारियों ने कोटेशन पहताल तक नहीं की ।
चिकित्सालय को मास्क , ग्लव्स , कैप और पीपीई किट खरीदी के लिए हमीदिया अस्पताल पास स्थित तीन मेडिकल डिस्ट्रीब्यूटरों कोटेशन दिए । इसमें सर्जिकल मेडिकल लाइफ केयर सर्जिकल मेडिकल एजेंसी व थरानी सर्जिकल्स डिस्ट्रीब्यूटर्स एंड सप्लायर्स अपनी कीमतों के कोटेशन दिए थे । इसमें घरानी सर्जिकल्स की कीमत अधिक बावजूद वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया।मामले छिपाने के लिए वास्तविक कोटेशन की कीमत और आरटीआई में गई जानकारी में भी अधिकारियों ने हेराफेरी की । 50 ग्लस ( की एक पेटी की कोटेशन 1800 रुपये दर्ज है , जबकि आरटीआई कागजात में कीमत 1200 रुपये बताया गया । निष्पक्ष जांच हई धांधली सामने आएगी : आरटीआई कार्यकर्ता पाटीदार ने बताया खरीदी का यह जानकारा माच जून तक के बीच नगर निगम कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सामग्री खरीदी में धांधली जा रही है
कोरोना काल में नगर निगम के अस्पताल में भ्रष्टाचार का नया कारनामा उजागर
Publishers Advertisement