अलग अलग शहरों से पढऩे के लिए इंदौर आने वाली युवतियों को मॉडल और हीरोइन बनाने का लालच देकर उनकी अश्लील फिल्म बनाकर बेच देने के कारोबार के सरगना बृजेन्द्र सिंह गुर्जर को साइबर सेल की टीम ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अल्ट बालाजी एवं टी-सीरिज के लिए बेव सीरिज बनाने का झांसा देकर युवतियों को मॉडल और हीरोइन बनाने के नाम उनकी अश्लील फिल्म बनाकर अलग अलग ओटीटी ह्रश्वलेटफार्म पर बेच देता था। दो युवतियों द्वारा की गई शिकायत के बाद ए शन में आई स्टेट साइबर सेल ने अब तक सरगना बृजेन्द्र सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी जितेन्द्र सिंह के अनुसार गिरोह मॉडल बनने का शौक रखने वाली युवतियों को अपना शिकार बनाता था। सरगना बृजेन्द्र के मुंबई में कई लोगों से संबंध हैं। उसने हॉलीवुड की कुछ फिल्मों में नामचीन कलाकारों के साथ काम कम किया है। गौरतलब है कि दस दिन पहले धामनोद निवासी युवती रिया (बदला नाम) ने स्टेट साइबर सेल को शिकायत की थी कि बृजेन्द्र गुर्जुर ने वेब सीरीज के लिए शार्ट स्टोरी मूवी बनाने के नाम पर उसकी अश्लील फिल्म बनाकर फियोन नामक ओटीटी ह्रश्वलेटफार्म पर अपलोड कर दी है। जांच में पुलिस के हाथ जल्द ही गिरोह तक पहुंचने के बाद रीवा और इंदौर की तीन युवतियों ने इस गिरोह के िखलाफ अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी। कार्रवाई के दौरान गिरोह के दो सदस्य मिलिंद डाबर और अंकित चाबड़ा को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था जबकि सरगना बृजेन्द्र फरार होने में कामयाब हो गया था। जिसके अग्रिम जमानत के लिए इंदौर आने की सूचना मिलने पर साइबर सेल की टीम ने सोमवार को घेराबंदी कर धर दबोचा। एसपी श्री सिंह के अनुसार यह गिरोह पूरे देश में युवतियों को मॉडल बनाने का लालच देकर अश्लील फिल्मों के कारोबार से जुड़ा है। गिरोह शार्ट मूवीज के नाम पर बेहद अश्लील फिल्म बनाकर उसे युवती की जानकारी के बगैर पोर्न बेव साईट्स, एडल्ट बेव साईट्स एवं विभिन्न ओटीटी ह्रश्वलेटफार्म पर ला100 रुपए में बेच देता था। पीडि़त युवती के अनुसार गिरोह उसे चार दिन के शूटिंग शेड्यूल पर एक फार्म हाउस में ले गया था। जहां शराब के नशे में ‘शांता बाईÓ नाम की उसकी बेहद अश्लील फिल्म शूट कर बाजार में बेच दी गई। जबकि फिल्म को ओटीटी ह्रश्वलेटफार्म पर अपलोड करने से पहले एडिट करने की बात कही गई थी। साइबर सेल के अनुसार मूल रूप से लाहर जिला भिण्ड निवासी बृजेन्द्र गुर्जर के संबंध मुंबई में बैठे अशोक सिंह और विजयानंद पाण्डेय से हैं जिनकी मदद से पूरे देश में यह कारोबार चलाया जा रहा है। फिल्मी दुनिया में संबंध होने के कारण बृजेन्द्र युवतियों को विभिन्न फिल्म स्टार के साथ अपने फोटो दिखाकर उन्हें झांसे में लेता था। जांच के दौरान गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों में राजेश उर्फ राज गुर्जर, सुनिल जैन, अनिल द्विवेदी, विजयानंद पाण्डेय, अजय गोयल आदि के नाम सामने आए हैं जिनकी तलाश की जा रही है। जबकि एक आरोपी गजानंद उर्फ गजेन्द्र चंद्रावत पहले से ही देहव्यापार के सिलसिले में जेल में है। सूत्रों के अनुसार आरोपी ब्रजेन्द्र सिंह गुर्जर इंदौर में लग[1]ाग एक दर्जन युवतियों को धोखो में रखकर उनकी एडल्ट फिल्में व सांग्स बनाकर बेच करोड़ों का खेल कर चुका है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में बृजेन्द्र के इंदौर और मुंबई के संपर्क के बारे में जानकारी मिली है जिनकी गिरफ्तारी की जा सकती है।
इंदौर अश्लील फिल्म कांड के सरगना को पुलिस ने पकड़ा
Publishers Advertisement