Box-Office :’तानाजी’की ताबड़तोड़ कमाई के आगे’छपाक’घुटनों के बल गिरी

0
661
waynews
waynews

फिल्मी सितारों का समाज पर कितना गहरा असर पड़ता है इस बात का जीवंत उदाहरण फिल्म छपाक और तानाजी में देखने को मिलता है फिल्म छपाकी निर्देशक और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इन दिनों खास चर्चा में बनी हुई है उनका JNU मैं जाकर छात्रों का समर्थन करना इतना भारी पड़ गया कि उनकी आने वाली फिल्म   छपाक को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी फिल्म पर्दे पर आते ही धड़ाम से गिर पड़ी हालांकि फिल्म सामाजिक मुद्दे पर बनी होने के कारण फिल्म का राजनीतिकरण होना गलत है मगर इसे कांग्रेस और बीजेपी ने अपने अपने समर्थकों और विरोध के कारण फिल्म का भी राजनीतिकरण कर दिया इसी के चलते फिल्म छुपा को तीन राज्यों में क्योंकि कांग्रेस शासित राज्य हैं टैक्स फ्री भी कर दिया इसके बाद भी फिल्म कुछ कमाल नहीं दिखा पाई वहीं दूसरी ओर देशभक्ति और हिंदुत्व से भरी फिल्म तानाजी इसका फायदा उठाते हुए बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा गई दीपिका पादुकोण की गलती का फायदा अजय देवगन की फिल्म तानाजी को भरपूर मिला जोकि छपाक से कहीं बहुत अधिक आगे निकल गई

फिल्मों का सारांश इस प्रकार है

waynews
waynews

फिल्म छपाक एक एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जीवनी पर आधारित है तथा इस फिल्म को मेघना गुलजार के द्वारा निर्देशित किया गया है इस फिल्म में मुख्य सितारे दीपिका पादुकोण और विक्रांत मेस्सी का प्रमुख रोल है इस फिल्म में दीपिका पादुकोण का नाम मालती रखा गया है तथा इस फिल्म में लक्ष्मी अग्रवाल के साथ हुई दुर्घटना का घटनाक्रम दर्शाया गया है और इसमें एसिड द्वारा किए गए हमलों से पीड़ित लोगों की तकलीफ को दिखाया गया है हालांकि फिल्म समाज का एक गंदा सच भी उजागर करती है फिल्म अच्छी और साफ-सुथरी बनाई गई है यह से समाज में होने वाले एक को  कुकर्म को दर्शाया गया है

वहीं दूसरी ओर फिल्म पीरियड ड्रामा तानाजी मैं फिल्म अभिनेता अजय देवगन ने छत्रपति शिवाजी की सेना के एक मराठा सेनापति तानाजी मालू सारे का रोल अदा किया है अजय देवगन इस किरदार में काफी फिट नजर आए हैं इस फिल्म ने भारत के इतिहास के एक ऐसे गुमनाम पुराने युद्ध की कहानी को जीवंत किया गया है जिसे कि आज भारत का इतिहास भुला चुका है तथा जिसने अपने लोगों तथा अपनी धरती और अपने राजा के लिए अपना सब कुछ कुर्बान करते हुए युद्ध लड़े तथा ओम राऊत के निर्देशन में इस फिल्म का निर्माण किया गया है इस फिल्म में मुख्य किरदार में अजय देवगन का रोल काफी सराहनीय माना गया है तथा इसके साथ ही अन्य किरदार सैफ अली खान और काजोल भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं जिनकी अदाकारी भी काफी सराहनीय मानी जा रही है

दोनों फिल्मों की कमाई का गणित इस प्रकार है

waynews
waynews

अजय देवगन की फिल्‍म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ और काजोल की फिल्‍म ‘छपाक’ 10 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. बॉक्‍स ऑफिस पर दोनों फिल्‍मों की कमाई जारी है. दीपिका की फिल्‍म ने सोमवार तक 21.37  करोड़ की कमाई कर चुकी है. वहीं अजय की फिल्‍म 75.68 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है.

ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर दोनों फिल्‍मों की कमाई की जानकारी दी है. छपाक ने शुक्रवार को 4.77 करोड़, शनिवार को 6.90 करोड़, रविवार को 7.35 और सोमवार को 2.35 करोड़ की कमाई की. फिल्‍म ने कुल मिलाकर 21.37 करोड़ की कमाई कर चुकी है.

तानाजी की ताबड़तोड़ कमाई जारी है. फिल्‍म ने रिलीज के पहले दिन शुक्रवार को 15.10 करोड़, शनिवार को 20.57, रविवार को 26.26 और सोमवार को 13.75 करोड़ की कमाई की. इस तरह फिल्‍म ने कुल मिलाकर 75.68 करोड़ की कमाई कर ली है.

Publishers Advertisement